Trending Quiz, General Knowledge Question, Rajasthani , राजस्थानी भाषा, General Knowledge Quiz, Gk Quiz, Quiz, General Knowledge, RSMSSB, CET सामान्य ज्ञान, हिंदी जीके, जीके क्विज, Indian Quiz, current affair, राजस्थान सामाजिक परिवेष, राजस्थान लोक भाषा, राजस्थानी लोकल भाषा
Trending Photos
Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल- राजस्थान में कैंची को क्या कहते हैं ?
जवाब-कैंची के लिए कतन्नी शब्द का प्रयोग किया जाता है.
सवाल- राजस्थान में ऑटी शब्द का मतलब समझाएं ?
जवाब-इस शब्द का अर्थ है बाधा
सवाल-राजस्थान में कंकू किसे कहते हैं ?
जवाब- कुमकुम के लिये कंकू शब्द का प्रयोग मारवाड़ी में किया जाता है.
सवाल-राजस्थान में ओरी किसे कहते हैं ?
जवाब-ओरी का मतलब अधिक या और से हैं.
सवाल-राजस्थान में एण्डा-भेण्डा का क्या मतलब होता है ?
जवाब-राजस्थान में एण्डा-भेण्डा का मतलब होता है निरर्थक.
सवाल-राजस्थान में उबारो का क्या मतलब है ?
जवाब-राजस्थान में उबारो का मतलब सपन्नता से है.
सवाल-राजस्थान में ऊपरलो का क्या मतलब है ?
जवाब-मारवाड़ी में ऊपरलो का मतलब ऊपर बैठे भगवान से हैं.