Jaipur News: संभागीय आयुक्त पूनम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविर, तहसील कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सख्त निर्देश दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के दौरे पर पहुंची संभागीय आयुक्त पूनम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कोटपूतली तहसील की ग्राम पंचायत बनार में एग्री स्टेक योजना के तहत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं.
किसानों को मिले योजनाओं का पूरा लाभ
संभागीय आयुक्त ने शिविर में व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाली 11 अंकों की यूनिक आईडी के लाभों की विस्तृत जानकारी दी जाए. यह आईडी किसानों को कृषि निवेश, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, फसल बीमा, आपदा सहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं दिलाने में मदद करेगी.
तहसील कार्यालय पावटा का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने तहसील कार्यालय पावटा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय में संधारित दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने आदेश दिए कि गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा कर पोर्टल पर अपडेट किया जाए और ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे.
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
संभागीय आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारहेड़ा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी. उन्होंने एक्स-रे सेंटर, लैब, ओपीडी, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र और जनाना वार्ड का जायजा लिया. मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर फीडबैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने निर्देश दिए कि योजनाओं की क्रियान्विति गुणवत्ता के साथ हो और किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो. उन्होंने शिविरों में बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखने और अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने तहसील और सीएचसी निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और दवा भंडार की उपलब्धता की भी समीक्षा की. इस निरीक्षण दौरे में उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी पावटा कपिल कुमार, तहसीलदार पावटा दिनेश कुमार, तहसीलदार कोटपूतली रामधन गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: डोटासरा पर CM भजनलाल का पलटवार, पूछा- मोरिया किसको कहा?