Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चार शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अनुभव करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को अभी कुछ दिन और ठंड के असर को सहन करना होगा, लेकिन जल्द ही तापमान में सुधार आने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है, जिसके कारण लोगों को दिन-रात ठंड का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार को कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सीकर, उदयपुर और कोटा समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को भी तेज सर्दी का अनुमान है, लेकिन रविवार से तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
राजस्थान में मौसम की स्थिति में बदलाव देखा गया, जहां कल कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सिरोही में 21.6, फतेहपुर में 23.6, माउंट आबू में 22.4, हनुमानगढ़-बारां में 22.9, चूरू में 24.5, बीकानेर में 24.8, उदयपुर में 23.8, कोटा में 24, सीकर-अलवर में 22 और जयपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन शहरों में दिनभर हल्की सर्द हवा चलती रही, जिससे ठंडक बनी रही. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में कल दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहे.
राजस्थान में शीतलहर के कारण कुछ शहरों में अभी भी तेज सर्दी बनी हुई है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया. फतेहपुर (सीकर) में सबसे कम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जबकि माउंट आबू में 4 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री और करौली में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है और बताया है कि 9 फरवरी से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी, जिससे सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!