Rajasthan News: राजस्थान में मन्दिरों के जीर्णोद्धार को मिली हरी झंडी, 101 करोड़ रुपए की मंजूरी, जानें क्या है इसका महत्व
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638496

Rajasthan News: राजस्थान में मन्दिरों के जीर्णोद्धार को मिली हरी झंडी, 101 करोड़ रुपए की मंजूरी, जानें क्या है इसका महत्व

राजस्थान से बाहर पहली बाहर हुई प्रदेश मन्त्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने सनातन को लेकर महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया. ... सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मन्दिरों के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई.

Rajasthan News: राजस्थान में मन्दिरों के जीर्णोद्धार को मिली हरी झंडी, 101 करोड़ रुपए की मंजूरी, जानें क्या है इसका महत्व

Rajasthan News: राजस्थान से बाहर पहली बाहर हुई प्रदेश मन्त्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने सनातन को लेकर महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया. ... सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मन्दिरों के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई.

प्रयागराज स्थित राजस्थान मंडपम में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचण्ड एवं ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. 144 वर्ष के अंतराल पर हो रहे महाकुंभ के दौरान आयोजित इस बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए.

मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्म निर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया. एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्म निर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिये 101 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा. जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इन निर्णय की स्वीकृति भी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदान की गई .

 

 

Trending news