Dungarpur News: बेणेश्वर मेले का उद्घाटन कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण आयोजन था, लेकिन इसे आदिवासी हिन्दू मामले में एक विवादित बयान ने प्रभावित किया. सांसद के इस बयान पर बीएपी विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद बीएपी विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक के बीच तनातनी हुई. यह तनातनी आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर राजनीतिक दलों के बीच मतभेद को दर्शाती है.
Trending Photos
Dungarpur News: आदिवासियों के महाकुंभ कहे जाने वाले बेणेश्वर मेले के उद्घाटन समारोह में भाजपा और बीएपी के नेताओं के बीच आदिवासी हिन्दू मामले में आज तनातनी हो गई. इस दौरान आसपुर से बीएपी विधायक उमेश मीणा और भाजपा के पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा के बीच जमकर तू तू मैं मै हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने मामला शांत करवाया.
दरअसल उद्घाटन समारोह को उदयपुर सांसद मन्नालाल ने अपना संबोधित किया. इस दौरान सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि आदिवासी अनादिकाल से हिन्दू है . उन्होंने वाल्मीकि ऋषि के कथनो के बारे मे बताते हुए कहा कि गौ माता और तुलसी माता की पूजा आदिवासी करता आया है. लेकिन आजकल कुछ लोग आदिवासियों को हिन्दू नहीं मानते, झारखंड छत्तीसगढ़ के लोग यहां आके हमारे क्षेत्र को गन्दा कर रहे है.
सांसद रावत के इस बयान पर आसपुर से बीएपी विधायक उमेश मीणा भड़क गए और आपत्ति जताई. वही सांसद पर लोगो को भड़काने के आरोप लगाए . इधर विधायक उमेश मीणा के आपत्ति जताने पर भाजपा से पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा और विधायक उमेश के बीच जमकर तू तू मैं मै हुई ओर माहौल तनातनी से हो गया. बाद में वहा मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोगों ने मामले को शांत करवाया.