Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज प्रयागराज से आएंगे जयपुर, राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638561

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज प्रयागराज से आएंगे जयपुर, राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम

Rajasthan Live News: "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा! दोपहर 12 बजे प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होंगे, फिर कोटा में श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में संबोधन देंगे. शाम को जयपुर वापसी और सीएम हाउस पर भाजपा ज़िलाध्यक्षों से संवाद बैठक में भाग लेंगे. 

 

Rajasthan Live News:
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रविवार का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. दोपहर 12 बजे वे प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 01.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके तुरंत बाद, वे 2 बजे कोटा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. अपराह्न 3 से 4 बजे तक, वे कोटा के दशहरा मैदान में श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में संबोधन देंगे. इसके बाद, शाम 5 बजे वे जयपुर वापस लौटेंगे और शाम 6 बजे सीएम हाउस पर भाजपा ज़िलाध्यक्षों से संवाद बैठक में भाग लेंगे.

 

09 February 2025
17:02 PM

Rajasthan Live News: सपोटरा के अमरगढ़ में बीती रात बंद परचून दुकान में लगी आग, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख, सूचना मिलने पर दुकान पर पहुंचे दुकानदार विजय पुत्र रामस्वरूप बैरवा ने ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाने का किया प्रयास, आग पर काबू पाया तब तक जल चुका था हजारों रुपए का सामान, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण, पीड़ित विजय बैरवा को आर्थिक सहायता के लिए ग्रामीणों ने की मांग.

15:47 PM

Rajasthan Live News: RPSC शिक्षक फोरम का सामाजिक सरोकार असहाय और निर्बल बालिकाओं की मदद. 48 बालिकाओं को दिए 2100-2100 नगद शिक्षण सामग्री और वस्त्र भी किए भेंट. भाजपा नेता जगमोहन मीणा सहित अन्य रहे मौजूद पिछले कई सालों चला रखी मुहिम, अब तक 500 बालिकाओं को दिए करीब 15 लाख रुपए. फोरम के सदस्य अपनी तनख्वाह में से करते डोनेट, फोरम के प्रवक्ता अभय सक्सेना का कहना उनका प्रयास कोई भी निर्धन बालिका नहीं रहे शिक्षा से वंचित इसके लिए उन्हें संबल देकर करते पढ़ाई के लिए प्रेरित.

15:21 PM

Rajasthan Live News: विधुत आपूर्ति को लेकर किसानों का प्रदर्शन, Gss के आगे नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन, जैतपुर जीएसएस का हैं मामला, किसानों की मांग है पूर्ण छ घण्टे बिजली दी जाए, जीएसएस से एक दर्जन गांवों में कृषि कुंवों पर होती है विद्युत सप्लाई, बार बार कट व ट्रिपिंग की कटौती भी किसानों को मिलने वाली सप्लाई से की जाती हैं, लूणकरणसर विधानसभा में लगातार बिजली, पानी के मामले बढ़ रहे हैं, किसानों की चेतावनी बिजली पूर्ति नहीं हुई तो जीएसएस को बंद करेंगे.

15:20 PM

Rajasthan Live News: हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक मामला गैंग के सरगना पोरव कालेर को किया गया गिरफ्तार. जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गया गिरफ्तार, प्रकरण में गिरफ्तार 9 LDC चल रहे रिमांड पर पोरव कालेर और 9 आरोपियों को आमने-सामने बैठा की जा रही पूछताछ. कई परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है पोरव कालेर ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पेपर सॉल्व करवाती है पोरव की गैंग SOG की रिमांड पर चल रहे 9 आरोपियों ने पूछताछ में कबूले कई राज नकल कर कोर्ट एलडीसी बने कुछ अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी अन्य लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी SOG टीम

14:30 PM

Rajasthan Live News: सांचौर में सोशल मीडियार  मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में एक युवक पर धारदार हथियार व लाठियों से हमला करते दिख रहे हैं 3-4 युवक, वीडियो में बीच बचाव करती दिख रही एक महिला, वही घायल युवक के सिर से बह रहा खून,वायरल वीडियो बताया जा रहा है सांचौर क्षेत्र का.

14:27 PM

Rajasthan Live News: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोनीत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने फलोदी के लूणा निवासी किशन राव लूणा को दी नियुक्ति भारतीय किसान यूनियन फलोदी के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने पर राव ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील का जताया आभार राव ने कहा मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से ईमानदारी के साथ निभाऊंगा साथ ही आने वाले समय में फलोदी जिले के किसान भाइयों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा.

13:41 PM

Rajasthan Live News: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा शनिवार से. देशभर के 44 लाख बच्चे लेंगे भाग. 12 वीं बोर्ड 15 फरवारी से 4 अप्रेल तक. 10वीं बोर्ड 15 फरवारी से 18 मार्च तक. देश की 8 हजार स्कूलों के 44 लाख बच्चे लेंगे भाग. सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक आयोजित होंगी परीक्षा.  दोनों कक्षाओं का एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम.

13:40 PM

Rajasthan Live News: 43वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह, बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ में आयोजित हो रहा विवाद समारोह, नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हो रहा है सामूहिक विवाह समारोह, संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल सहित देश-विदेश से आए कई गणमान्य लोग मौजूद, संगीत में वातावरण में संपन्न हो रही विवाह समारोह की तमाम रस्में.

13:10 PM

Rajasthan Live News: कोटा में धाकड़ समाज का महाअधिवेश, आज दशहरा मैदान में हो रहा है. महाअधिवेशन का आयोजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंच चुके हैं. कोटा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी दोपहर करीब तीन बजे आएगें, कोटा देशभर से करीब 40 से अधिक समाज के लोग हो रहे महाअधिवेशन में शामिल.

13:09 PM

Rajasthan Live News: डीजीजीआई जयपुर जोनल यूनिट की बडी कार्रवाई. अमृतसर, दिल्ली और जयपुर में फर्जी फर्मो पर कार्रवाई की. मेसर्स स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फर्जीवाडा पकड़ा, 11 फर्जी फर्मों द्वारा 10 करोड की आईटीसी का लाभ उठाया. मेसर्स राहुल तोमर जैसी कुछ एल-1 फर्में पाई गई फर्जी, पीओएसपी फर्म बनाकर आईटसी का लाभ उठाया. 11 फर्जी/ गैर-मौजूदा/ गैर-परिचालन आपूर्तिकर्ता फर्मों द्वारा 10 करोड़ रुपये के आईटीसी का जानबूझकर लाभ उठाया है. डीजीजीआई ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी राकेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा. देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जीवाडें पर डीजीजीआई की कार्रवाई जारी.

12:14 PM

Rajasthan Live News: परीक्षा के लिए बनाए गए है 290 परीक्षा केंद्र. 13 फरवरी को SSO आईडी व RPSC की वेब साइट पर जारी किया जाएगा प्रवेश पत्र. 5वां विकल्प भरने के लिए दिया जाएगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय. परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा प्रवेश.

12:10 PM

Rajasthan Live News: RPSC की लाइब्रेरियन ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 16 को. आरपीएससी 300 पदों के लिए होगा भर्ती का आयोजन.  जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होगी परीक्षा. 88 हजार अभ्यर्थियों ने किया परीक्षा के लिए आवेदन

12:10 PM

Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज प्रयागराज से जयपुर पहुंचेंगी दोपहर 2 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम कल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्री,विधायकों ने किया संगम स्नान.

12:09 PM

Rajasthan Live News: परमाणु नगरी पोकरण से मरू महोव 2त्स025 का हुआ आगाज, जिला कलेक्टर व विधायक ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चनाकर शोभायात्रा को हरीझंड़ी दिखाकर किया रवाना, बीएसफ के जवान ऊंन वट शोभायात्रा में शामिल, हाई स्कूल खेल मैदान में बैलून उड़ाकर महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, दिनभर होंगे कई कार्यक्रम, मिस पोकरण व मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता का होगा आयोजन,कई कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां.

12:06 PM

Rajasthan Live News: दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह, 51 जोड़े बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में, 28 दिव्यांग और 23 जोड़े है. निर्धन परिवार सेड़ी , बस्थित सेवा महाती शुर्थ प्रांगण मेंरू हुई विवादमारो ह की रस्में, बैंड बाजों के साथ सभी 51 दूल्हों की हो रही वर निकासी, तोरण-वरमाला की रस्म का भी होगा आयोजन, अग्नि की साक्षी में सभी थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हो रहा सामुहिक विवाद समारोह, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग विवाह समारोह के बन रहे साक्षी.

12:05 PM

Rajasthan Live News: मेवाड़ के तीर्थ मातृकुंडिया पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हो रहे हैं शामिल, मंदिर दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पहुंचेंगे सभा स्थल, पूजा दर्शन कार्यक्रम के बाद सभा को करेंगे संबोधित, उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं.

12:04 PM

Rajasthan Live News: टोंक झिलाय रोड़ स्थित गोपी टावर के बाहर अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दो दुकानों को बनाया निशाना सालासर मोबाइल पॉइंट व मोबाइल प्रकाश फर्म को बनाया निशाना लैपटॉप सहित 20 से 25 लाख के एंड्राइड मोबाइल हुए चोरी मोबाइल शॉप में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं अज्ञात चोर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात तीन चोर मास्क सहित हाथ में ग्लव्स पहन कर दिख रहे हैं पुलिस कर रही मामले की जांच.

12:03 PM

Rajasthan Live News: कल बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM मोदी. सुबह 11 बजे होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित. प्रदेश के बच्चे भी जुड़ेंगे कार्यक्रम में. निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी आज विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. वीसी के माध्यम से मोदी अधिकारियों को  देंगे दिशा निर्देश.

12:00 PM

Rajasthan Live News: पूर्व सीएम गहलोत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का उठाया मामला गहलोत ने सोशल मीडिया X पर केंद्र सरकार पर लगाया आरोप बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर नहीं की कार्रवाई अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है. भारत सरकार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ बोलें अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए.

10:50 AM

Rajasthan Live News: (अलवर) खेड़ली उपजिला अस्पताल में नसबंदी शिविर की मनमानी. चिकित्सालय द्वारा आवंटित बार्ड के अलावा टारगेट पूरा करने में की मनमानी. लिटा दी आपरेशन के बाद जर्नल बार्ड में महिलाएं. महिला नसबंदी शिविर में भारी अनियमितता आई सामने. मात्र 10 बैड पर ही कर दिए 29 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन.

09:18 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ के खरखड़ा पंचायत मुख्यालय से बड़ी खबर, गांव के बीच स्थित खुले कुएं में गिरी महिला, खरखड़ा निवासी आशा देवी रैगर गिरी कुएं में, आए दिन हादसे के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं लिया सबक, जबकि मुख्यमंत्री ने कुएं व नलकूप ढकवाने के दिए थे सख्त निर्देश, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं प्रशासनिक जिम्मेदार, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर महिला को निकाला कुएं से बाहर, ग्रामीणों ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, पूर्व सरपंच विमला देवी मीणा ने दी जानकारी

08:04 AM

Rajasthan Live News: अलवर सांसद खेल उत्सव के दौरान टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने फ्लैग होस्ट किया. इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे. यह आयोजन प्रधानमंत्री के विजन 'फिट इंडिया हिट इंडिया' के तहत आयोजित किया गया है.

06:54 AM

Rajasthan Live News: छबड़ा बारा छबड़ा सीटी फीडर की बिजली आज 4 घंटे के लिए बंद रहेगी. यह बिजली कटौती लाइनों के मरम्मत के कार्यों के चलते की जा रही है. सहायक अभियंता मोहम्मद अंसार ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान कस्बे के गर्ल्स स्कूल से लेकर भेरू तक के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी.

Trending news