Rajasthan Politics : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैंपिंग पर दिए गये बयान के बाद, पार्टी की तरफ से मंत्री महोदय को नोटिस जारी किया गया था. जिस पर पार्टी को 3 दिन के भीतर जवाब देना जरूरी था. और आखिरकार मीणा ने ईमेल के जरिए जवाब दे दिया है. नोटिस के जवाब में किरोड़ी ने कहा कि.....
Trending Photos
Rajasthan Politics : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैंपिंग पर दिए गये बयान के बाद, पार्टी की तरफ से मंत्री महोदय को नोटिस जारी किया गया था. जिस पर पार्टी को 3 दिन के भीतर जवाब देना जरूरी था. और आखिरकार मीणा ने ईमेल के जरिए जवाब दे दिया है. नोटिस के जवाब में किरोड़ी ने कहा कि.....
राजस्थान की भजनलाल सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को जवाब भेज दिया है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैंपिंग पर दिए गये बयान के बाद, पार्टी की तरफ से मंत्री महोदय को नोटिस जारी किया गया था. जिस पर पार्टी को 3 दिन के भीतर जवाब देना जरूरी था. और सूत्रों के अनुसार आखिरकार मीणा ने जवाब दे दिया है.
नोटिस के जवाब में किरोड़ी ने पार्टी की छवि खराब करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा भी कई अन्य बिंदुओं का जवाब दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस जवाब को अब आलाकमान को भेजा जाएगा. आपको बता दें कि पहले ही इस्तीफा दिए ,बैठे किरोड़ी कई बार बयानबाजियों के लेकर चर्चा में रहे है. हालांकि आज तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ.
किरोड़ी ने क्या दिया जवाब
मेरा फोन टैप हो रहा है, इसका इनपुट मुझे मिला था. मैंने मीडिया में किसी से भी ये बात नहीं की एक सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी जो किसी ने वायरल कर दी. मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहा हूं. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं.
पहले किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा था
मैंने भ्रष्टाचार के मामले उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो तो सरकान ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था वैसा ही हो रहा है. चप्पे चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगायी जा रही है. मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
क्या बीजेपी के पास है किरोड़ी का विकल्प ?
अब अगर पार्टी किरोड़ी के जवाब से संतुष्ट नहीं होती तो क्या कार्रवाई होगी ये अब देखने वाली बात होगी. क्योंकि अगर कार्रवाई हुई भी तो क्या पार्टी कोई बड़ा कदम उठा सकती है या फिर हल्की वार्निंग के साथ पार्टी के सदस्य को छोड़ा जा सकता है. खैर जो भी हो दोनों ही हालात में पार्टी को ये सोचना होगा कि क्या आपके पास मीणा समाज के नेता के रूप में किरोड़ी के अलावा कोई बड़ा नाम है ?