Trending Photos
Baran News: बारां-पानी पीने पर पीटीआई ने की छात्र की पिटाई, कवाई के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में शारीरिक शिक्षक ने छात्र को पीटा, घायल छात्र पिता के साथ करा रहा है बारां जिला अस्पताल मे उपचार, छात्र का उपचार जारी, विघालय में तैनात शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने 15 वर्षीय छात्र सुनील पुत्र भूरालाल निवासी आमापुरा को लात घूँसों से पीटा, कवाई पुलिस कर रही है मामले की जांच
बारां के कवाई थाना क्षेत्र के सालपुरा में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र सुनिल मीणा की विधालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ने उस समय पिटाई कर दी जब छात्र सुनिल मीणा पानी पीने जा रहा था.
बारां जिले के सालपुरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुनिल मीणा अध्ययन करता है. सुनिल मीणा कवाई के समीप आमापुरा का रहने वाला है. जिसकी उम्र 15 वर्ष है वह कक्षा दसवीं का छात्र है. आज वो विधालय पहुंचा जहां उसे प्यास लगने पर वह पानी पीने जाने लगा. जहां शारिरिक शिक्षक रवि बिंदल ने पानी पीने जाते देखा तो शारिरिक शिक्षक आग बबुला हो गया और उसने आव देखा ना ताव शिक्षक ने हाथों व पैरों से ताबड़तोड़ छात्र की पिटाई कर दी.
पिटाई के बाद छात्र सुनिल मीणा घायल हो गया. घायल होने पर छात्र के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर छात्र के परिजन पहुंचे व उसे गम्भीरावस्था में कवाई अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से छात्र के आराम नही होने पर बारां जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार जारी है. ऊधर परिजनों ने कवाई सालपुरा थाना में इस मामले की सूचना दी. कवाई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
छात्र सुनिल मीणा ने बताया कि वो प्रार्थना के समय पानी पीने जा रहा था कि शारिरिक शिक्षक ने विधालय के सामने मैन सड़क पर अचानक लात घूंसों से मारपीट कर दी. छात्र के पिता ने बताया की कवाई सालपुरा से उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल आये है. बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट करी है, रोड़ पर गिरा कर लातों से मारपीट की है. जिसे बारां अस्पताल मे दिखाने लाये है.
ये भी पढ़ें- Delhi CM: दिल्ली इलेक्शन में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जाट-गुर्जरों ने महा पंचायत में कर दिया फैसला!