Jhalawar News: झालावाड़ के भवानी मंडी में दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बुजुर्ग महिला को धमकाया. परिवार ने 10 लाख की लूट का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने लूट से इनकार किया. मामला दर्ज कर जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे के कृष्णा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी वाले घर में दर्जनभर से अधिक हथियारबंद बदमाश घुस आए. बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ की और वहां अकेली मौजूद बुजुर्ग महिला को धमकाकर फरार हो गए. परिजनों ने बदमाशों पर 10 लाख रुपये की नगदी और आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के वक्त घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला
भवानी मंडी थाना पुलिस के अनुसार, कृष्णा कॉलोनी निवासी राकेश राठौर अपने परिवार के साथ बेटी की सगाई के कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे. इस दौरान घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थी. तभी महेश राठौर, शाहिद और अन्य लोग जबरन घर में घुस आए और मकान खाली करने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. घर का कीमती सामान फेंक दिया गया और महिला को डराया-धमकाया गया.
10 लाख की लूट का आरोप, पुलिस ने किया इनकार
पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाश जाते-जाते 10 लाख रुपये की नगदी और आभूषण भी लूटकर ले गए. वहीं, भवानी मंडी थाना पुलिस ने मारपीट और लूट की घटना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. घटना के बाद परिवार सदमे में है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह लूट का मामला है या किसी पुराने विवाद का नतीजा.
ये भी पढ़ें- 'दोस्त उधार लिए पैसे नहीं दे रहा... ' खुदखुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो