Rajasthan Crime: बूंदी जिले में सदर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने खेत में सो रहे पति-पत्नी पर तेजाब डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले में सदर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने खेत में सो रहे पति-पत्नी पर तेजाब डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. इस हमले में दंपती 30 फीसदी तक झुलस गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में आज सुबह हुई टाइगर मैराथन दौड़, दूसरे नंबर पर आए SI शेर सिंह
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गांव निवासी अनु की शादी शंकरपुरा के श्रीचंद से हुई थी. अनु के पास रामनगर में 10-12 बीघा जमीन थी, जिसपर गांव के ही संजय कंजर और उसकी पत्नी शरमा बाई मजदूरी का काम करते थे. दोनों रोज की तरह शुक्रवार रात को खेत में बनी टापरी-झोपड़ी में सो रहे थे.
अवैध संबंध के शक पर पति ने मजदूर पर डाला तेजाब
दरअसल श्रीचंद कंजर को शक था कि उसकी पत्नी के संजय के साथ अवैध संबंध हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को कुछ दिन पहले संजय के साथ सोते हुए देखा था. इसी शक के चलते उसने शुक्रवार देर रात टापरी में घुसकर संजय और उसकी पत्नी पर तेजाब डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की.
तेजाब डालते ही संजय और उसकी पत्नी तड़पने लगे, चीखने चिल्लाने लगे. उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल संजय और उसकी पत्नी शरमा बाई को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया.
डॉक्टरों के मुताबिक दोनों 30 फीसदी तक झुलस चुके हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि आरोपी श्रीचंद कंजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना शक के आधार पर की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में पूरे शहर में छापे मार रही है.