Rajasthan News: राजस्थान की अनोखी शादी, जिसमें मरे हुए लोगों ने किया बारात का स्वागत!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639503

Rajasthan News: राजस्थान की अनोखी शादी, जिसमें मरे हुए लोगों ने किया बारात का स्वागत!

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी की एक शादी में लोग जाने से डर रहे हैं क्योंकि इस विवाह में मरे हुए लोग स्वागत करेंगे. इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Jaipur News

Rajasthan News: शादियों का सीजन एक बार फिर से 15 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग खूब विवाह समारोह का मजा ले रहे हैं लेकिन राजस्थान की राजधानी की एक शादी में लोग जाने से डर रहे हैं क्योंकि इस विवाह में मरे हुए लोग स्वागत करेंगे. यह शादी कर्बला मैदान में होगी, जिसका कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

दरअसल यह कार्ड एक मुस्लिम शादी का है, जो जयपुर के कर्बला मैदान में होने वाली है. विवाह के कार्ड में दर्शनाभिलाषी वाली जगह पर घर के मरे हुए लोगों का नाम लिखा हुआ है. आमतौर पर इस जगह पर उन लोगों का नाम लिखा जाता है, जो लोग मेहमानों का स्वागत करते हैं. 

शादी आज यानी 9 फरवरी को होने वाली है. ऐसे में इस शादी के कार्यक्रम चालू हो चुके हैं. ऐसे में कई लोग इस शादी के कार्ड को सोशल मीडिया पर मौत की शादी बता रहे हैं. वहीं, कोई परिवार के मृत हो चुके लोगों को सम्मान देने की बात कह रहे हैं. 

आपको बता दें कि जयपुर का कर्बला मैदान काफी बड़ा है.  यहां पहली बार कोई शादी नहीं होने जा रही है. इस जगह पर कई शादी और धार्मिक आयोजन होते रहते हैं. लेकिन इस शादी के कार्ड में मरे हुए लोगों का नाम लिखवाना लोगों को बेहद अजीब लग रहा है. इस शादी की बारात आज  सुबह 8 बजे आई और 9 बजे निकाह होगा. इसके बाद शाम को 4 बजे भात का प्रोग्राम हुआ. वहीं,  आज रात 10 बजे दुल्हन विदा होगी. 

जैसे हिंदू कार्ड में परिवार के मृत लोगों के नाम के आगे स्वर्गीय लगाया जाता है. वैसे ही मुस्लिम कम्युनिटी में मरहूम लिखा जाता है. हालांकि यह शब्द दूल्हा या दुल्हन के नाम के नीचे तो आता है लेकिन दर्शनाभिलाषी में मृत लोगों के नाम नहीं लिखे जाते हैं. 

यह भी पढ़ेंः 
बेटी के घर जा रही थी 75 साल की वृद्ध महिला, रास्ते में युवक ने जबरन पकड़कर किया रेप 
Alwar News: राजस्थान का वो पार्क, जहां मिलते हैं मुर्दे! 
टपरी पर सो रहे दंपत‍ि पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, 16 साल से पत्नी रह रही थी पीहर
राजस्थान में IIFA Awards, 1 टिकट की कीमत लाखों रुपये में, सोल्ड आउट
Valentine पर प्रेमिका को नहीं बल्कि खाटू श्याम को दें एक गुलाब, हर इच्छा होगी पूरी

 

Trending news