Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाएं फिर बदलेंगी करवट, इस दिन होगी सर्दी की विदाई!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639348

Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाएं फिर बदलेंगी करवट, इस दिन होगी सर्दी की विदाई!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. फरवरी का पहला सप्ताह गुजरने के बाद अब प्रदेश में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगी है.रविवार यानी आज से उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है. 

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. फरवरी का पहला सप्ताह गुजरने के बाद अब प्रदेश में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगी है. प्रदेश में फतेहपुर में सबसे न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही छह शहरों में 5 डिग्री या इससे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीबी छुपकर करती थी अय्याशी, फिर पति ने की ऐसी प्लानिंग, सो रहे मजदूर...

प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और सभी शहरों में तेज धूप निकली रही. इस दौरान फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया.

बाड़मेर शनिवार को सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं दौसा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री से लेकर 25.2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. 

रविवार यानी आज से उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती हैं, जिससे सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. 9 फरवरी से पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ेगा, जिसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी. 

वहीं दूसरी तरफ आगामी एक हफ्ते में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 9, 10 और 11 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही 12, 13 और 14 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना जताई गई है.

Trending news