Rajasthan News: प्रयागराज दौरे के दौरान दीया कुमारी ने साधु-संतों से भेंट कर लिया आशीर्वाद, महाकुंभ में सफाईकर्मियों के योगदान को भी सराहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639175

Rajasthan News: प्रयागराज दौरे के दौरान दीया कुमारी ने साधु-संतों से भेंट कर लिया आशीर्वाद, महाकुंभ में सफाईकर्मियों के योगदान को भी सराहा

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्ध और खुशहाली की कामना की.

 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्ध और खुशहाली की कामना की. दीया कुमारी ने सकल मंगलकामनाओं की पूर्ति के लिए आस्था का दीप जलाया और विश्व के कल्याण की कामना की. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीबी छुपकर करती थी अय्याशी, फिर पति ने की ऐसी प्लानिंग, सो रहे मजदूर...

दीया कुमारी ने कहा कि अक्षय वट आज सनातन धर्म के ध्वजवाहक के तौर पर सकल विश्व में अपनी पहचान को पुख्ता कर रहा है. यह वट उस अमर चेतना का परिचायक है, जो हजारों वर्षों से ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म के रूप में भारत में प्रवाहित हो रही है. 

इस दौरान दीया कुमारी ने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की. वहीं दीया कुमारी ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि महाराज और जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य महाराज का वंदन कर उनका आशीर्वाद एवं प्रेरणादाई मार्गदर्शन प्राप्त किया. 

साथ ही विभिन्न धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य सनातन में पुण्य कर्मों का प्रतिफल है. साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव किया.

उप मुख्यमंत्री ने महाकुंभ क्षेत्र में सफाईकर्मियों के योगदान को सराहा

दीया कुमारी ने कहा कि महाकुंभ की पवित्रता को बनाए रखने वाले स्वच्छता कर्मी असली नायक हैं. स्वच्छता के इस महान कार्य में उनकी मेहनत और समर्पण से यह महापर्व और भी दिव्य एवं स्वच्छ बना है. आइए हम सब उनके प्रयासों की सराहना करें और महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में उनका सहयोग करें. 

उनका योगदान न केवल महाकुंभ की भव्यता बढ़ाता है, बल्कि हमें यह सिखाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को सही अर्थ में पवित्र बनाने के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है. साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार आने से दिल्लीवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Trending news