Alwar News: खेड़ली कस्बे में आवारा कुत्तों और बंदरों का खौफ बढ़ता जा रहा है. जनवरी से अब तक 635 लोग शिकार बने. रोजाना 20-25 लोग अस्पताल पहुंच रहे. टेंडर जारी होने के बावजूद बंदरों को पकड़ने ठेकेदार नहीं आए, प्रशासन की उदासीनता से जनता में दहशत!
Trending Photos
Rajasthan News: कठूमर उपखंड क्षेत्र, खासकर खेड़ली कस्बे में इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यह समस्या आमजन के लिए सिरदर्द बन चुकी है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि प्रतिदिन 20 से 25 लोग इन जानवरों के हमले का शिकार बन रहे हैं. जनवरी महीने से अब तक 635 लोग बंदरों और कुत्तों के काटने से घायल हो चुके हैं, जिनका उपचार अकेले खेड़ली उपजिला अस्पताल में किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सिर्फ खेड़ली तक सीमित समस्या नहीं है, बल्कि कठूमर उपखंड के अन्य क्षेत्रों में भी यही हालात बने हुए हैं. स्ट्रीट डांग और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी बंदरों और आवारा कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं. लोग दहशत में हैं, बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं, और यहां तक कि कई लोग इनसे बचने के प्रयास में दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं.
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका खेड़ली ने पहले भी बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी किए थे, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं आया. नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढ़िया ने स्वीकार किया कि हालात चिंताजनक हैं और जल्द ही दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन सवाल यह है कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी होगी, तब तक आम जनता इस खतरे से कैसे बचेगी?
प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आमजन की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए, ताकि इस बढ़ते खतरे पर नियंत्रण पाया जा सके. वरना हालात और भी भयावह हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Accident: कार को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा, सेफ्टी वाल को तोड़कर...
Reported By- स्वदेश कपिल