Sawai-Madhopur News: पुराने शहर के जैन मंदिर में मूर्तियां ले जाने को लेकर गलतफहमी के चलते पुजारी और जैन धर्मालंबियों में विवाद हो गया. मंदिर में चोरी की अफवाह से भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्तियां वापस रखवाई और दोनों पक्षों में समझौता कराया.
Trending Photos
Rajasthan News: सवाई माधोपुर के पुराने शहर में जैन मंदिर से मूर्तियों को ले जाने को लेकर गलतफहमी के चलते विवाद पैदा हो गया. यहां गलतीफहमी के कारण जैन धर्मालम्बी और मंदिर पुजारी के बीच विवाद हो गया. इस दौरान शहर में मंदिर में चोरी की अफवाह शहर में फैल गई. जिसके चलते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मूर्तियां मन्दिर रखवाई.
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे सवाई माधोपुर से बाहर से करीब 20-25 लोगों का एक समूह पाली हाउस के पास स्थित जती जी के मन्दिर में पूजा के लिए आया था. इन लोगों ने मन्दिर पुजारी राजेश शर्मा से मन्दिर में पूजा की अनुमति लेकर पूजा करना चाहा. जिसके बाद यह सभी लोग मन्दिर की मूर्तियां चुपचाप से पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्वेताम्बर मन्दिर में ले जाने लगे. इस दौरान पुजारी की पत्नी ने मूर्तियां ले जाते हुए इस समूह को रोका तो विवाद हो गया. जैन धर्मालम्बियों का कहना था कि यहां मूर्तियों की पूजा लम्बे समय से नहीं हो रही है.
इसलिए वह मूर्तियां लेकर जाएँगे. इसी बीच यहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शहर पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कोतवाली थानाधिकारी को दी. जानकारी मिलने के साथ ही कोतवाली थानाधिकारी मय जाब्ता मौक पर पहुंचे. जिसके बाद मूर्तियों को फिर से जती मन्दिर में रखवाया गया. वहीं छीतर चौराहा स्थित आनन्द भवन में जैन समाज के लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षो के बीच राजीनामा करवाया गया.
ये भी पढ़ें- राजसमंद में हो रही 'कश्मीर जैसी की बर्फबारी'! लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी