Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के सादड़िया गांव में रहने वाली 20 वर्षीय सीता डामोर ने अपने घर के पास स्थित पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के सादड़िया गांव में रहने वाली 20 वर्षीय सीता डामोर ने अपने घर के पास स्थित पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीबी छुपकर करती थी अय्याशी, फिर पति ने की ऐसी प्लानिंग, सो रहे मजदूर...
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में भरतपुर बाईपास के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. घायलों के अनुसार मिनी बस में सवार सभी यात्री भोपाल से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहे थे. जैसे ही बस सदर थाना क्षेत्र में भरतपुर बाईपास के पास पहुंची, तो अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का उपचार जारी है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.