राजस्थान में IIFA Awards, 1 टिकट की कीमत लाखों रुपये में, सोल्ड आउट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639350

राजस्थान में IIFA Awards, 1 टिकट की कीमत लाखों रुपये में, सोल्ड आउट

Jaipur IIFA Awards: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार आईफा अवार्ड होने वाला है. आईफा समारोह 7 से 9 मार्च को JECC सेंटर में होगा, जिसकी टिकट की कीमत लाखों रुपये की है. 

Jaipur IIFA Awards

Jaipur IIFA Awards: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार आईफा अवार्ड होने से पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा. तीन दिवसीय आयोजन में बॉलीवुड-हॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रटी आईफा अवार्ड में शिरकत करेंगे. आईफा समारोह 7 से 9 मार्च को JECC सेंटर में होगा, जहां हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे. आईफा अवार्ड के होने से राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.  

राजस्थान में फिल्म शूटिंग और पर्यटन बढ़ेगा 
राजस्थान में आईफा अवार्ड होने के काफी मायने साधे जा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आईफा में आना प्रदेश में फिर से फिल्मों की शूटिंग्स बढ़ाना माना जा रहा है. यह अवार्ड आयोजित होने से राजस्थान के फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटन विभाग की और से लाई गई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी का भी लाभ मिलेगा. लिहाजा राजस्थान फिल्म निर्मांताओ की पहली पसंद बनकर उभर रहा है. ऐसे में आइफा अवार्ड का जयपुर में होना राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री को नयी दिशा देना है. 

आइफा अवार्ड में करेंगे दिग्गज सलेब्रिटी परफॉर्म
शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेह, कार्तिक आर्यन, करण  जोहर, श्रेया घोषाल, सलीम सुलेमान, कृति सैनन, रेखा, रणबीर कपूर परफॉर्म करेंगे. 

वहीं, 4000 से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक टिकट की कीमत और vvip पास कई लाख रुपए का बताया जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट ऍप के जरिए टिकट खरीदें जा सकेंगे. 7 से 9 मार्च तक JECC सीतापुरा जयपुर में आयोजन होगा. सैकड़ों की तादाद में जयपुर में सेलब्रिटी का जमावड़ा,
होगा. 
 
तैयारियां अंतिम दौर में 
राजस्थान पर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां अंतिम दौर में है. आईफा को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि आईफा अवार्ड के होने से राजस्थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकेगा. 

साथ ही राजस्थान की इकॉनमी में भी फिल्म टूरिज्म अहम भूमिका निभाएगा. तीन दिन चलने वाले इस इवेंट में सेलेब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे और स्पेशल पर्फॉर्मन्सेस देंगे. साथ ही जयपुर का भ्रमण भी करेंगे. अवार्ड समारोह का आयोजन JECC सीतापुरा में होने जा रहा है. सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. आईफा अवार्ड के होने से फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा, साथ ही राजस्थान भी फिल्म सिटी के तौर पर उभरेगा. वहीं, राजस्थान के फिल्म निर्माताओं, कलाकारों को भी अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वो देश दुनिया में ख्याति प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही राजस्थानी फिल्मों को बूस्ट मिलेगा. 

यह भी पढ़ेंः 
Valentine पर प्रेमिका को नहीं बक्लि खाटू श्याम को दें एक गुलाब, हर इच्छा होगी पूरी
कांग्रेस ने मंदिरों को सहयोग नहीं दिया बल्कि टैक्स लगाया- मदन राठौड़
9 फरवरी से राजस्थान में बढ़ेगा पश्चिमी हवाओं का असर, एक बार फिर मौसम मारेगा पलटी 
बेटी के घर जा रही थी 75 साल की वृद्ध महिला, रास्ते में युवक ने जबरन पकड़कर किया रेप 
राजसमंद में हो रही 'कश्मीर जैसी की बर्फबारी'! लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी 

 

Trending news