Alwar News: राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में एक ऐसा पार्क, जहां मुर्दे मिलते हैं. इसके साथ ही इस पार्क का नाम मर्डर प्वाइंट रख दिया गया है. यहां आए दिन लाशे मिलती हैं. जानें पूरी कहानी.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में एक ऐसा पार्क जिसका नाम तो रखा गया चिल्ड्रन पार्क लेकिन वहां बच्चों की खिलखिलाहट नहीं बल्कि लोगों की लाशे ज्यादा मिलती हैं. रीको डिपार्टमेंट के अधीन इस पार्क में रीको की उदासीनता के चलते पार्क में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियां बनी होने से पार्क अब जंगल बन गया है. जहां पर अब पार्क में नशेडियों ने अपना अड्डा बना लिया है.
पार्क में असामाजिक तत्वों का बैठना ही नहीं बल्कि अब वहां पर मर्डर जैसी वारदातें तक होने लगी हैं. अज्ञात लोग मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जाते हैं. शुक्रवार को भी भिवाड़ी थाना पुलिस को एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था, जिसमे बिहार के रहने वाले मृतक निरंजन का शव की सूचना पुलिस को लगी थी. मृतक निरंजन के सिर में गहरी चोट के निशान और खून से लतपथ शव मिलने से हत्या की पुष्टि हुई, जिसकी पहचान तो पुलिस ने कर ली लेकिन हत्या की वजह से और हत्यारे दोनों की गुत्थी में भिवाड़ी पुलिस उलझ गई.
करीब 6 साल पहले भी हुई थी महिला की हत्या
9 अक्टूबर 2019 को भिवाड़ी पुलिस को इसी पार्क में एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर रह रहे लक्ष्मण की पत्नी ममता का शव बरामद हुआ था. मृतका ममता अपने परिवार के साथ पार्क में ही रहती थी लेकिन ममता का शव पार्क के अंदर ही पड़ा मिला था. जिसमे ममता के सिर में भी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था.
6 साल बीत जाने के बाद भी भिवाड़ी पुलिस हत्या की वजह और हत्यारे की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई और अधम पता में केस को बंद कर दिया. पूरे पार्क के अंदर जब ज़ी मीडिया की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो चारों तरफ घना जंगल ही जंगल दिखाई दिया. पार्क के बीचों बीच एक पुराना कुआं भी था, जहां पर अगर किसी को फेंक दिया जाए तो उसका कंकाल ही बनकर रह जाए. थोड़ा आगे जाने के बाद पार्क के अंदर कुछ महिलाएं बैठी मिली, जिनसे जानकारी जुटाई तो पाया कि पार्क के अंदर बच्चों को तो कभी देखा ही नहीं बल्कि शराबी और असामाजिक तत्व शाम होते ही वहा महफिल जमा लेते हैं.
हैरानी इस बात की होती है कि इस पार्क से महज 300 मीटर की दूरी पर भिवाड़ी थाना मौजूद है और महज 2 किलोमीटर की दूरी पर रीको का दफ्तर, जहां बड़े सीनियर अधिकारी बैठते हैं. लेकिन ना तो पुलिस ने कभी इस पार्क से असामाजिक तत्वों को भगाने की जहमत उठाई और ना ही रीको ने पार्क की सुध लेने की सोची, जिसके अज्ञात लोगों ने पार्क को मर्डर प्वाइंट बना दिया.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में IIFA Awards, 1 टिकट की कीमत लाखों रुपये में, सोल्ड आउट
Valentine पर प्रेमिका को नहीं बक्लि खाटू श्याम को दें एक गुलाब, हर इच्छा होगी पूरी
कांग्रेस ने मंदिरों को सहयोग नहीं दिया बल्कि टैक्स लगाया- मदन राठौड़
बेटी के घर जा रही थी 75 साल की वृद्ध महिला, रास्ते में युवक ने जबरन पकड़कर किया रेप
राजसमंद में हो रही 'कश्मीर जैसी की बर्फबारी'! लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी