Dholpur News: टेंपो से महिला को उतारकर किया अगवा, पुलिस की फुर्ती से अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639499

Dholpur News: टेंपो से महिला को उतारकर किया अगवा, पुलिस की फुर्ती से अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Dholpur News: धौलपुर में दिनदहाड़े महिला के अपहरण की सनसनी! सैंपऊ थाना पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महिला को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा अपराध टला, फरार आरोपी की तलाश जारी.

Dholpur News

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया. वहीं, इस दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है.

जबरन महिला को गाड़ी में बैठाया
घटना सालेपुर सरकारी स्कूल के पास की है, जहां एक महिला टेंपो से यात्रा कर रही थी. तभी एक कार में सवार दो बदमाशों ने जबरन उसे टेंपो से उतारा और गाड़ी में बैठाकर फरार होने लगे. यह पूरी घटना वहां मौजूद धौलपुर ग्रामीण सीओ के ड्राइवर हीरा सिंह ने देखी और बिना समय गंवाए तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने किया पीछा, एक आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई. उधर, हीरा सिंह ने सरकारी गाड़ी से अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा किया और तसीमों के शराब ठेके के पास पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली. पुलिस के दबाव को देखते ही एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को दबोच लिया गया.

महिला को सुरक्षित बचाया गया
पुलिस ने मौके से महिला को सकुशल मुक्त कराया. पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार (28) पुत्र श्रीनिवास गौड़ निवासी गढ़ी चटोला के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उससे उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है और जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है. वहीं, इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या... 20 वर्षीय युवती की घर के पास में संदिग्ध परिस्थितियों में...

Trending news