Rajasthan Crime: बिज़नेस मीटिंग के बहाने पेट्रोल पंप मालिक का अहपरण, पहले युवती ने रात में बुलाया होटल फिर साथियों संग मिलकर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639559

Rajasthan Crime: बिज़नेस मीटिंग के बहाने पेट्रोल पंप मालिक का अहपरण, पहले युवती ने रात में बुलाया होटल फिर साथियों संग मिलकर...

Rajasthan Crime: सिरोही जिले में बिजनेस मीटिंग के बहाने बुलाकर पेट्रोल पंप मालिक का अपहरण कर लिया. उसके साथ जमकर मारपीट करके लहूलुहान कर दिया. आरोपियों ने पेट्रोल पंप मालिक को बिज़नेस मीटिंग के बहाने होटल में बुलाकर अपहरण कर लिया. 

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के सिरोही जिले में बिजनेस मीटिंग के बहाने बुलाकर पेट्रोल पंप मालिक का अपहरण कर लिया. उसके साथ जमकर मारपीट करके लहूलुहान कर दिया. बता दें कि आरोपियों ने उसके साथ लोहे के पाइप, लाठी और डंडों से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. 

यह भी पढ़ें- कभी CM और प्रदेशाध्यक्ष के आने से पहले राजे ने कार्यालय को छोड़ा, BJP में...

फिरौती लेने के लिए आरोपी उसे लेकर उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पेट्रोल पंप के कर्मचारी को शक हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्वरूपगंज थाना पुलिस ने अपहरण के कुछ घंटो के बाद पेट्रोल पंप मालिक को किडनैपर्स से छुड़ा लिया. पुलिस नें एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की गंभीरता से अपहरण कर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनास स्थित पेट्रोल पंप के मालिक नेहपाल सिंह आयु 25 वर्ष को वडनगर (गुजरात) की रहने वाली हीना पटेल ने 8 फरवरी शनिवार रात 9:30 बजे बायो डीजल पंप के बिजनेस की मीटिंग के लिए एक होटल में बुलाया था. नेहपाल होटल पहुंचा और हीना से बातचीत करने लगा, तभी वहां मौजूद हीना के साथियों ने उसे पकड़ लिया. 

आरोपियों ने लोहे के पाइप, लाठी और डंडों से नेहपाल की पिटाई की. 9 फरवरी रविवार सुबह करीब 4 बजे बदमाश 10 लाख रुपये की फिरौती लेने नेहपाल को गाड़ी में लेकर उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पंप पर काम करने वाले विक्रम सिंह ने नेहपाल के सिर पर चोट के निशान देखकर गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने गाड़ी भगा दी. इसके बाद विक्रम सिंह को शक हो गया. 

विक्रम ने उसी समय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया. स्वरूपगंज थाना पुलिस ने मामला आबूरोड रीको थाना पुलिस इलाके का होने के कारण सभी आरोपियों को उनके हवाले किया है. अग्रिम जांच अब आबूरोड रिको पुलिस करेगी. पुलिस जांच के बाद इस बात का खुलासा होगा कि अपहरण करने के पीछे और क्या कारण रहे.

पुलिस ने विक्रम सिंह की मदद से अपहरण कर्ताओं का पीछा किया. सुबह 9 फरवरी को सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की और कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक नेहपाल सिंह को सकुशल मुक्त करा लिया और उसका अस्पताल में इलाज कराया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

आरोपियों द्वारा बिजनेस की मीटिंग के बहाने अपहरण की साजिश रची गई. मारपीट, अपहरण, फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस नें हिम्मतनगर निवासी भरत भाई पुत्र नारायण भाई पटेल, अमीरगढ़ निवासी हनुमान सिंह पुत्र कीर्ति सिंह राजपूत, डूंगरपुर निवासी विशाल यादव पुत्र रामजी यादव, सरोत्रा निवासी विजय सिंह पुत्र भमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

साथ ही सुनील कुमार पुत्र राकेश कुमार मीणा, डूंगरपुर निवासी जितेंद्र परमार पुत्र कालूराम, हरिसिंह चौहान पुत्र सज्जनसिंह और किशोर कुमार उर्फ किशोर सिंह पुत्र रमेश भाई को भी गिरफ्तार किया है. वहीं वडनगर (गुजरात) निवासी हीना पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Trending news