Delhi Election Result 2025: दिल्ली में आप की हार के बाद जोधपुर में गधों की हुई बल्ले-बल्ले, भर पेट खाए गुलाब जामुन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639557

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में आप की हार के बाद जोधपुर में गधों की हुई बल्ले-बल्ले, भर पेट खाए गुलाब जामुन

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव का रिजल्ट (Delhi Election Result) सामने आ गया, जिसमें बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि दिल्ली का नया सीएम ( Who is Delhi New CM) कौन होगा या होगी? लेकिन इसी जीत के बाद जोधपुर के गधों को भर पेट गुलाब जामुन खाने को मिले, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं. 

Delhi Election Result 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व आप की हार के बाद जोधपुर में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. लोग अपनी पसंद की पार्टी की जीत पर फटाखे फोड़कर या मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार करते अक्सर देखे जा सकते है लेकिन क्या किसी पार्टी की हार पर आपने गधों की मौज होते देखी है ? नही ना ? 

चलिए हम आपको बताते है कि कैसे आम आदमी पार्टी की हार के बाद जोधपुर में गधों की बल्ले-बल्ले हो गई. यूं तो गधों के जीवन मे कड़ी मेहनत ही लिखी होती है लेकिन खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान की कहावत जोधपुर में सिद्ध होती नजर आई. यहां आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की हार के बाद गधों को भर पेट गुलाब जामुन खिलाए गए है. थोड़ा सा अजीब लगा लेकिन तस्वीरे देखिए गधे मजे से गुलाब जामुन खा रहे हैं.

दरअसल जोधपुर निवासी मोहनदास वैष्णव ने यह अनोखा प्रण लिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि केजरीवाल और आम आदमी की हार हुई तो वो गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे. हार हुई भी और उन्होंने अपने इस अनोखे प्रण को पूरा भी किया. 

गधों को लेकर राजस्थान में एक कहावत है कि गधों की किस्मत में गुलामी लिखी होती है गुलाब जामुन नहीं लेकिन केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के चुनावी नतीजो ने उस कहावत को जोधपुर में झुठला दिया गया. 

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी  2025 को चुनाव हुआ, जिसके नीतजे 8 फरवरी 2025 को आए. इस रिजल्ट में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई. वहीं, कांग्रेस की खाता भी नहीं खुला. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पूरे देश में भाजपा के नेता जश्न मान रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. इसी के चलते राजस्थान में भी खूब धूम देखने को मिल रही है. 

यह भी पढ़ेंः 
Alwar News: राजस्थान का वो पार्क, जहां मिलते हैं मुर्दे! 
राजस्थान की अनोखी शादी, जिसमें मरे हुए लोगों ने किया बारात का स्वागत!
टपरी पर सो रहे दंपत‍ि पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, 16 साल से पत्नी रह रही थी पीहर

Trending news