Rajasthan Politics: सदन में गतिरोध पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल का बयान, बोले- दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देने...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639527

Rajasthan Politics: सदन में गतिरोध पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल का बयान, बोले- दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देने...

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान हुए गतिरोध को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के आरोप प्रत्यारोप जारी हैं. संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस का नहीं कुछ नेताओं का कुषड्यंत्र था कि दलित नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देना है. 

 

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान हुए गतिरोध को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के आरोप प्रत्यारोप जारी हैं. इस बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने इशारों ही इशारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पर आरोप लगाया. पटेल ने कहा कि कांग्रेस का नहीं कुछ नेताओं का कुषड्यंत्र था कि दलित नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देना है. 

यह भी पढ़ें- कभी CM और प्रदेशाध्यक्ष के आने से पहले राजे ने कार्यालय को छोड़ा, BJP में...

हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली चुनाव राजनीति को नई दिशा दे रहा. राज्य के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जोगाराम पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और महामंत्री दामोदर अग्रवाल से मुलाकात कर दिल्ली जीत की बधाई दी. इस मौके पर जोगाराम ने विधानसभा में हुए गतिरोध को लेकर कहा कि दो तथ्य हैं. 

इसमें किसी कांग्रेस नेता ने विधानसभा फ्लोर पर किसी प्रकार की मांग नहीं की. वो लिखित और स्पीकर से विशेष उल्लेख के माध्यम से मामला उठा सकते थे, लेकिन सीधे काली पटटी बांधकर सदन में आ गए और हो हल्ला प्रारंभ कर दिया. जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि विधानसभा के बाहर गृह राज्य मंत्री ने वक्तव्य दिया. 

मंत्री का वक्तव्य सरकार का वक्तव्य होता है, चाहे विधानसभा के बाहर हो या विधानसभा के अंदर, यह उन्हें समझना चाहिए. तीसरी बात प्रश्नकाल के बाद अनेक बार समझाने के बाद नहीं मानें, स्पीकर ने बातचीत के लिए बुलाया. मैंने खुद बात करने का प्रयास किया. तीसरी बार मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग खुद ना पक्षकार लॉबी में पहुंचे. 

उन्होंने विधायकों से बातचीत करने का प्रयास किया, तो दबी जबान से कहा कि हमारे हाथ में नहीं है हमारे नेता बोलने नहीं दे रहे हैं. इसके बाद सचेतक ने बताया कि सदन के नेता का अभिभाषण होगा. नेता प्रतिपक्ष का अभिभाषण होना था, वो नहीं मानें तो सीएम ने पूरे जोश और तथ्यों के साथ अपना संबोधन दिया. पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा झूठ और गलत तथ्यों की रजानीति करती है. 

किसी ने एप्लीकेशन नहीं दी, नियमों के तहत मामला नहीं उठाया. कांग्रेस केवल सियासत कर रही है. प्रदर्शन के दौरान भी वेल में कांग्रेस के सिर्फ 33 विधायक ही खडे़ थे और अनेक सीटों पर बैठे रहे थे, उन्हें ला रहे थे, उठा उठाकर जबरदस्ती नारे लगवा रहे थे. कांग्रेस का नहीं, कुछ नेताओं का कुषडयंत्र था कि दलित प्रतिपक्ष नेता को नहीं बोलने देना है. यह कुषड्यंत्र किया उसका परिणाम मिलेगा.

दिल्ली चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे

जोगाराम पटेल ने कहा कि दिल्ली हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनाव हिंदुस्तान की राजनीति को नई दिशा बता रहा है. हिंदुस्तान का हर मतदाता भी समझ गया है कि जातिवाद तुष्टीकरण नहीं चलेगा. लोकलुभावनी घोषणाएं, भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. धरातल पर जो काम करेगा, जो कहेगा वही करेगा, जो करेगा वही करेगा, राजनीति में चलेगा, उसे सेवा का मौका मिलेगा.

केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान जो बात कही उसके विपरीत आचरण किया. दिल्ली की पहली सरकार होगी, जिसके इतने मंत्री भष्टाचार में जेल गए. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री ने भी भ्रष्टाचार में जेल की हवा खाई. कई घोटाले किए गए. 

सामान्य परिवार का लगने का दिखावा किया और अरबों खरबों का शीश महल खड़ा कर दिया. सारी नीतियां ऐसी बनाई जिसका फायदा पार्टी के नेताओं को मिला. पटेल ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव के परिणाम का असर न केवल बिहार तक बल्कि हिंदुस्तान के हर राज्य में काम करेगा. 

पूर्व सीएम गहलोत के बयान को लेकर पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास आरोप प्रत्यारोप के सिवा कुछ नहीं है. वो धरातल पर कुछ नहीं करते हैं, विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी का विश्व व्यापी प्रभाव है. उन्हें हर भारतीय की चिंता है. बांग्लादेश में प्रभावी कार्रवाई की गई है. मोदी का के प्रभावी से ही बांग्लादेश में खींचतान हो रही है. गहलोत के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

Trending news