Dholpur News: धौलपुर जिले के सैपऊ में एक दुखद घटना घटी, जहां घर के बाहर खेल रहे एक 8 वर्षीय मासूम बालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में बालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर जिले के सैपऊ में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे पहिए के नीचे आने से करीब 8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना डबरा मंडी मोहल्ले की है. इस हादसे में 8 वर्षीय बालक अल्पेश पुत्र सोनू खान की मौत हुई है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी, तभी चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पास में खेल रहे बालक को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद परिजन बच्चे को पहले सैपऊ अस्पताल में, और फिर धौलपुर मेडिकल कॉलेज में ले गए. लेकिन बच्चे के नाजुक शरीर के कई हिस्से कुचल जाने से उसकी जान नहीं बच सकी. चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि अल्पेश अपने पिता सोनू खान का बड़ा बेटा था, उसका छोटा बेटा मूक बधिर है. ऐसे में बड़े बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.