Dholpur: धौलपुर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, चंबल रेता बजरी से भरे ट्रक को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639844

Dholpur: धौलपुर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, चंबल रेता बजरी से भरे ट्रक को किया जब्त

धौलपुर जिले के मनिया थाना पुलिस ने अवैध चंबल रेता बजरी से भरे एक ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ट्रक मध्यप्रदेश से होते हुए आगरा जा रहा था. जिसे एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा.

Dholpur: धौलपुर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, चंबल रेता बजरी से भरे ट्रक को किया जब्त

Dholpur News: धौलपुर जिले के मनिया थाना पुलिस ने अवैध चंबल रेता बजरी से भरे एक ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ट्रक मध्यप्रदेश से होते हुए आगरा जा रहा था. जिसे एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा. लेकिन चालक स्कॉर्पियो को लेकर फरार हो गया.

थाना प्रभारी रामरेश मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध रूप से चंबल रेता बजरी लेकर जा रहा है और उसे स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही है. हमारी टीम ने तुरंत नाकाबंदी की और ट्रक को रोका. लेकिन चालक ट्रक से कूदकर भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. ट्रक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक अवैध चंबल रेता बजरी से भरा ट्रक मध्यप्रदेश से धौलपुर होते हुए आगरा की ओर जाएगा. जिसकी एस्कॉर्टिंग एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो कर रही थी. पुलिस टीम ने सियापुरा मोड़ एनएच-44 पर नाकाबंदी की. थोड़ी देर बाद संदिग्ध ट्रक लापरवाही से तेज गति में आता दिखा. 

पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ट्रक से कूदकर भागने लगा. ट्रक एक पेड़ से टकरा गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाग रहे चालक को पकड़ लिया. जिसकी पहचान संदीप उम्र 19 वर्ष निवासी सदुपुरा थाना इरादत नगर जिला आगरा यूपी के रूप में हुई.

उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर बरैठा चौकी में खड़ा कराया और आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कॉर्पियो के जरिए उसे रास्ते की जानकारी दी जा रही थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले स्कॉर्पियो फरार हो गई. पुलिस ने ट्रक और उसमें भरे प्रतिबंधित चंबल रेता बजरी को जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

 

Trending news