Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी में सामूहिक विवाह सम्मेलन, 41 जोड़ों ने शुरू की नई जिंदगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639788

Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी में सामूहिक विवाह सम्मेलन, 41 जोड़ों ने शुरू की नई जिंदगी

Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 41 जोड़ों ने इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अनावश्यक खर्चों को कम करके सरल और सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना था.
 

Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी में सामूहिक विवाह सम्मेलन, 41 जोड़ों ने शुरू की नई जिंदगी

Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी में 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर, 41 जोड़ों ने इस्लामिक रीति-रिवाज से निकाह किया. नवविवाहित जोड़ों को शिक्षा को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई गई और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. अब्दुल लतीफ आरको ने शिक्षा में निवेश करने का संदेश दिया और बच्चों को आईएएस-आईपीएस बनाने की अपील की.

इस सादगीपूर्ण विवाह समारोह का उद्देश्य समाज में अनावश्यक खर्च को रोकना भी था. मंसूरी जमातखाना 22 वर्षों बाद चुनाव आयोजन कर रहा है और समाज के विकास और उन्नति के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की गई है. गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया और बताया गया कि तेली-मंसूरी समाज राजस्थान का सबसे बड़ा समुदाय है.

इस अवसर पर अब्दुल लतीफ आरको ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि तेली-मंसूरी समाज राजस्थान में सबसे बड़ा समुदाय है और इसे आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है. उन्होंने गैर-जरूरी खर्चों से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि विवाह जैसे आयोजनों में फिजूलखर्ची करने की बजाय शिक्षा पर निवेश किया जाए, ताकि समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस, आरएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनकर तरक्की कर सकें. सम्मेलन में उपस्थित सभी नवविवाहित जोड़ों को यह शपथ दिलाई गई कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देंगे और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे.

 

इसके साथ ही आरको ने मंसूरी जमातखाना के आगामी चुनावों की जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षों के बाद चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं. मेंबर्स बनाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

 

 

Trending news