Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की रामसागडा थाना पुलिस ने जालुकुआ में नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है . पुलिस ने कार से 2 लाख रुपए की शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के रामसागडा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि डूंगरपुर जिले में एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रामसागडा थाना पुलिस की ओर से जालुकुआ में नाकेबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी . नाकेबन्दी के दौरान डूंगरपुर की तरफ से एक कार आई . पुलिस की टीम ने कार को रुकवाया तो कार में चालक सहित दो लोग सवार थे.
चालक ने अपना नाम डूंगरपुर जिला निवासी जयंती रोत बताया तो वही उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम डूंगरपुर निवासी गोविन्द कटारा बताया. इधर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में राजस्थान निर्मित बियर के कार्टन भरे हुए थे. जिस पर पुलिस ने शराब परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो दोनों के पास परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नहीं थे.
जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में शराब से भरी कार को जब्त कर जयंती और गोविन्द को गिरफ्तार किया . पुलिस ने कार से 50 कार्टन बियर के बरामद किये जिनकी बाजार की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. इधर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.