Trending Photos
Jaipur News: जयपुर में पेयजल वितरण तंत्र सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है.8 महीने में पहली बार पानी का बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंचा,वो भी आखिरी तारीख को.जलदाय विभाग बिल वितरण में सालाना करोडों खर्च कर रहा,लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं पहुंच रहा,उल्टा पेयजल कन्ज्यूमर्स को लेट फीस चुकानी पड रही..आखिर पेयजल वितरण सिस्टम कैसे डगमगा रहा जलदाय विभाग का,देखे इस खास रिपोर्ट में!
4 करोड खर्च,फिर भी बिलिंग सिस्टम फेल
पिंकसिटी में पानी के उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिल पाना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है.ऐसा इसलिए क्योंकि पहले तो 8 महीने से जयपुर के 5.50 लाख उपभोक्ताओं तक पानी के बिल नहीं पहुंचे,इसके बाद जब महीनों बाद बिल आया वो भी बिल जमा करवाने की आखिरी तारीख तक पहुंचा.जयपुर में जल निगम सालाना 4 करोड खर्च कर रहा,लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं तक बिल वितरण समय पर नहीं हो रहे.
अब लाखों कन्ज्यूमर्स को एक साथ 8 महीने का बिल चुकाना पडेगा.बिल का बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर पडेगा,क्योंकि जलदाय विभाग की गलती का हर्जाना जनता को भुगतना पडेगा.जयपुर रीजन 2 के अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित का कहना है कि दिसंबर में साल टेक्नोलॉजी कंपनी को शहर में बिल वितरण का वर्क आर्डर जारी किया है,यदि देरी से बिल पहुंच रहे तो इसको दिखवाता हूं.
आखिरी दिन पहुंच रहा पेयजल बिल
जयपुर में 5.50 लाख पेयजल उपभोक्ताओं तक बिल जारी होता है.इससे पहले भी बिल वितरण में गड़बड़ी हुई.कई कंपनियों को बिल वितरण का काम दिया गया.लेकिन हमेशा से ही जलदाय विभाग में समय पर बिल नहीं बंट पाए.सवाल ये है कि करोडों खर्च होने के बावजूद जलदाय विभाग का बिलिंग सिस्टम दुरुस्त नहीं हो पा रहा.जयपुर में नॉर्थ और साउथ दो हिस्सों में जलदाय विभाग ने क्षेत्र बांट रखा है.जलदाय विभाग ने नॉर्थ में कई उपभोक्ताओं के बिल 25 दिसंबर को जारी किया.जिसमें अंतिम तारीख 7 फरवरी तक बिल जमा करवाने ही है.लेकिन उपभोक्ताओं के घर पर बिल या तो एक दिन पहले या आखिरी दिन ही पानी का बिल पहुंच रहा है.
बिजली विभाग से सीख की जरूरत
अब सवाल ये है कि सालाना 4 करोड खर्च करने के बावजूद कैसे बिलिंग सिस्टम कैसे फेल हो रहा? जलदाय विभाग को बिजली विभाग से सीख की जरूरत है,क्योंकि बिजली के उपभोक्ता पेयजल से 5 गुना ज्यादा है,लेकिन बिजली विभाग का बिलिंग सिस्टम मजबूत है.