Jaipur News: सिंधीकैम्प पुलिस की सतर्कता से जेबतराश गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने जेबकट गिरोह के चार बदमाशों - हारून, राशिद, लोकेश और अजय को गिरफ्तार किया है. अपराधी हारून के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से धारदार ब्लेड और कटर बरामद किए हैं. यह कार्रवाई बस स्टैंड पर बढ़ती चोरी की वारदातों पर जयपुर पुलिस की सख्ती के तहत की गई है. सिंधीकैम्प पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से जेबतराश पर कार्रवाई की गई है. डीसीपी जयपुर पश्चिम के निर्देश पर संदिग्धों की धरपकड़ जारी है.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक सक्रिय जेबतराश गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों— हारून, राशिद, लोकेश और अजय को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से धारदार ब्लेड और कटर बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जेब काटने के लिए करते थे.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना हारून के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 मामले दर्ज हैं. इन आरोपियों की सक्रियता से बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही थी. जयपुर पुलिस की सख्ती और सिंधीकैम्प पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के चलते इन अपराधियों पर शिकंजा कस दिया गया है.
डीसीपी जयपुर पश्चिम के निर्देशन में थानाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा के सुपरवीजन में गठित टीम संदिग्धों की धरपकड़ में लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है.
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. पुलिस अब यह सुनिश्चित करने के लिए और कड़े कदम उठा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.