Dholpur News: मदनपुर में वनविभाग और ग्रामीणों में टकराव, गाड़ी में आग लगाने की धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640079

Dholpur News: मदनपुर में वनविभाग और ग्रामीणों में टकराव, गाड़ी में आग लगाने की धमकी

Dholpur News: मदनपुर के जंगल में एक गंभीर घटना घटी, जहां वनविभाग के गश्ती दल पर ग्रामीणों ने हमला किया। मदनपुर वनखंड में खोटाबाई गांव के पास हुई इस घटना में ग्रामीणों ने वनविभाग की गाड़ी में आग लगाने की भी धमकी दी। यह घटना वनविभाग के गश्ती दल के काम करने के तरीके पर सवाल उठाती है और ग्रामीणों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है।

 

Dholpur News: मदनपुर में वनविभाग और ग्रामीणों में टकराव, गाड़ी में आग लगाने की धमकी

Dholpur News: सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में वन्यजीव अभ्यारण्य अन्तर्गत मदनपुर वनखंड में ग्रामीणों ने गश्तीदल पर लाठी, फरसा से हमला कर दिया. हमले में वृक्षपालक घायल हो गया. वनपाल ने पुलिस थाना सोने गुर्जा में तहरीर देकर दो नामजद एवं 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं.

वनपाल नाका इन्दौरा, रेन्ज वन्यजीव सरमथुरा उग्रसेन निषाद ने बताया कि हाजरान वनरक्षक गजराज सिंह मीना एवं वृक्षपालक ध्रुवसिंह के साथ सरकारी वाहन से वनखण्ड मदनपुर में जंगल गश्त कर रहा था. जंगल गश्त के दौरान गांव खोटवाई के पास स्थित पुराना प्लाटेंशन खोटाबाई मे एक ट्रॉली के आसपास ट्रेक्टर को देखा. गश्तीदल द्वारा ट्रेक्टर की तलाश की गई तो ट्रेक्टर नही मिला. 

वनविभाग के गश्तीदल को देख 15-20 व्यक्ति एक साथ लाठी, फरसा और कुल्हाड़ी लेकर मारने को टूट पड़े. हमलावरों ने वृक्षपालक ध्रुवसिंह को जमीन में पटक कर लात-घूसों से मारपीट की वही मेरे व गजराज के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करते हुए थाप-थप्पड़ मारे. हमलावरों ने गालीगलौज करते हुए धमकी दी कि अगर जंगल मे दुबारा नजर आए तो तुम्हारी सरकारी गाड़ी में आग लगा देगे और तुम्हे जान से मार देगे. 

वनपाल ने बताया कि हमलावर भूरा पुत्र राजेन्द्र निवासी खोटाबाई व राजेन्द्र गुर्जर निवासी खोटाबाई पुलिस थाना सोने का गुर्जा एवं करीब 15-20 व्यक्तियों अन्य थे जिनके नाम नही जानते है. उन्होंने पुलिस को हमलावरों द्वारा उपयोग में ली गई बाइक का भी नंबर की जानकारी दी गई हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हाईकोर्ट में SI भर्ती परीक्षा की सुनवाई, आज के फैसले से तय होगी छात्रों की भविष्य की राह

ये भी पढ़ें- Dholpur News: धौलपुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने मासूम को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत...

 

Trending news