Pratapgarh News: पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, बुआ के पास जाने के लिए घर निकली थी महिला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640066

Pratapgarh News: पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, बुआ के पास जाने के लिए घर निकली थी महिला

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवती कल दोपहर को अपनी बुआ के घर से अपने घर के लिए निकली थी.

 

Pratapgarh News: पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, बुआ के पास जाने के लिए घर निकली थी महिला

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवती कल दोपहर को अपनी बुआ के घर से अपने घर के लिए निकली थी. सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया.

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि उसकी 30 साल की बेटी कल्पना कल सुबह अपने घर से परपटिया गांव बुआ के घर पर गई थी. दोपहर में वह वापस परपाटिया से देवगढ़ के लिए निकली थी. आज सुबह गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी की शामली पठार भेरुजी के यहां पर एक पेड़ पर युवति का शव लटका हुआ है.

युवती का शव दुपट्टे से लटका हुआ था. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. आसपास पूछताछ में सामने आया कि शव कल्पना मीणा का है. इस पर परिजनों को सूचना दी गई और शव को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मामले की जांच में जुटी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से पर पहले ऐसी घटना नहीं हुई हैं. पलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन मृतका ने ऐसा क्यों किया है, अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं परिवार में कोहराम मच गया है. पूरा गांव शोक में है. लोगों ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.

Trending news