Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41 जोड़ों ने इस्लामिक रीति-रिवाज से निकाह किया. समाजसेवी अब्दुल लतीफ आरको ने शिक्षा को प्राथमिकता देने और फिजूलखर्ची से बचने की अपील की. सम्मेलन में नवविवाहितों को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की शपथ दिलाई गई.
Trending Photos
Rajasthan News: समाज में अनावश्यक खर्चों को कम कर सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंसूरी पंचायत सोसायटी द्वारा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस आयोजन में 41 जोड़ों ने इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया और अपने नए जीवन की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक धार्मिक रस्में पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ निभाई गईं.
इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल लतीफ आरको ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि तेली-मंसूरी समाज राजस्थान का सबसे बड़ा समुदाय है और इसे आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे गैर-जरूरी खर्चों से बचें और विवाह जैसे आयोजनों में फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने बच्चों की शिक्षा पर निवेश करें. उन्होंने कहा कि अगर समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस, आरएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं, तो पूरी कौम की तरक्की संभव होगी.
सम्मेलन के दौरान नवविवाहित जोड़ों को एक विशेष शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षित करने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया. यह पहल समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.
इसके अलावा, अब्दुल लतीफ आरको ने मंसूरी जमातखाना के आगामी चुनावों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 22 वर्षों के बाद चुनाव कराए जा रहे हैं. मेंबरशिप प्रक्रिया जारी है और जल्द ही चुनाव संपन्न होंगे. कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- जेबतराश गैंग पर जयपुर पुलिस का शिकंजा, चार शातिर बदमाशों को दबोचा...
Reported By- अवाज पंचाल