Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में काफी टाइम से प्रिंसिपल के पद खाली बने हुए है, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में रुकावट पैदा होती है. अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शिक्षा निदेशालय ने 4242 प्रिंसिपल्स की अंतिम सूची को जारी करने का प्लान तैयार कर लिया है.
शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि "चयनित शिक्षकों को 11 फरवरी से 14 फरवरी तक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भरना होगा. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार स्कूलों को चुनने का अवसर मिलने वाले है. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से की जाने वाली है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके."
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्टतौर से बता दिया है कि 18 फरवरी को प्रिंसिपल की पोस्टिंग के आदेश जारी किए जाएंगे. इस तिथि के बाद स्कूलों में प्रिंसिपल की नियुक्ति शुरू हो जाएगी, जिससे स्कूलों के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में बाधा पैदा नहीं होगी और काम शुचारू रूप से होगा. इससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि शिक्षकों को भी उचित मार्गदर्शन मिल जाएगा.
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग कई स्कूलों के चयन का ऑनलाइन विकल्प देगा. इसका उद्देश्य से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अधिकतम उम्मीदवारों को उनकी वरीयता के अनुसार स्थान दिया जा सके. इससे चयनित शिक्षकों को अपने पसंदीदा स्थानों पर नियुक्ति मिलने की संभावना भी रहेगी, जिससे वे अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से करेंगे.