Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने बेटे संग पानी के कुंड कूद कर जान दे दी. पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनकर पति ने बी अपने प्राण त्याग दिए.
Trending Photos
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. एक घर में पति, पत्नी और बेटे की मौत से मातम छा गया है. पूरा गांव सदमे में है. घर में विवाहिता ने 8 वर्षीय बेटे के साथ कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. इसके बाद जब पति को दोनों की मौत की सूचा मिली तो उसने भी सुसाइड कर लिया. भिरानी पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है. प्रीतम, पत्नी सोनिया और बेटे मयंक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस इसे गृह क्लेश के मामले की नजर से देख रही है.
बता दें कि मामला भादरा क्षेत्र के गांव शेरड़ा का है. जब घर में पत्नी ने 8 सा के बेटे के साथ यह कठोर कदम उठाया. तब पति खेत में काम कर रहा था. उसे जैसे ही सूचना मिली उसने भी कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी.
वहीं दूसरे मामले में हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. साजिश रचते हुए उसकी हत्या कर दी. हालांकि, तलवाड़ा झील पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 3 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अरशद अली के निर्देशन में गठित टीम को ये पूरी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस अधीक्षक अरशद अली बताया कि घटना तलवाड़ा थाना क्षेत्र के श्योदानपुरा गांव की है, जहां 20 जनवरी 2025 को उग्रसेन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी एकता रानी ने अपने प्रेमी राजेश कुमार को फोन कर वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया.