Dausa News: अस्पताल से घर जाते समय नर्सिंग अधीक्षक पर हमला, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, नर्सिंग कर्मियों ने किया काली पट्टी प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640247

Dausa News: अस्पताल से घर जाते समय नर्सिंग अधीक्षक पर हमला, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, नर्सिंग कर्मियों ने किया काली पट्टी प्रदर्शन

Dausa News: दौसा जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक धर्मीलाल मीणा पर बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश जारी है. आंदोलन तेज होने की चेतावनी दी गई.

Dausa News

Rajasthan News: जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक धर्मीलाल मीणा पर रविवार को अस्पताल से घर जाते समय आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले के बाद जिलेभर के नर्सिंग कर्मियों में रोष फैल गया और उन्होंने अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

नर्सिंग एसोसिएशन की सख्त मांग, जल्द हो सभी आरोपियों की गिरफ्तारी
नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और हमले की पूरी साजिश का खुलासा हो. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो नर्सिंग स्टाफ तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेगा, उसके बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
कोतवाली थाना अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में दबिश जारी है. प्रथम दृष्टया हमले का कारण अस्पताल में ड्यूटी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस इस हमले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

एसपी को सौंपा ज्ञापन, बढ़ सकता है आंदोलन
नर्सिंग कर्मियों ने इस हमले के विरोध में दौसा एसपी को ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की. उन्होंने साफ कहा कि यदि जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो नर्सिंग स्टाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगा. फिलहाल, पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- जागरण में जा रहे परिवार के घर छाया मातम, सड़क हादसे में मां समेत दो बच्चों की मौत...

Reported By- लक्षमी शर्मा

Trending news