Dungarpur News: कराड़ा में बाईपास की मांग तेज, लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640402

Dungarpur News: कराड़ा में बाईपास की मांग तेज, लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कराड़ा गांव के लोगों ने नई सड़क को बायपास से जोड़ने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क गांव के बीच से गुजरने से यातायात जाम और हादसों का खतरा बढ़ेगा. प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की गई.

Dungarpur News

Rajasthan News: सागवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कराड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बायपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए गांव के बीच से गुजर रही नई सड़क को बायपास की ओर मोड़ने की मांग रखी.

गांव के बीच से गुजर रही नई सड़क से बढ़ेंगी परेशानियां
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कराड़ा पंचायत की सरपंच बबली परमार और जिला परिषद सदस्य राजेंद्र परमार ने किया. राजेंद्र परमार ने बताया कि सरोदा, कराड़ा और पाडवा से भासोर तक नई सड़क का निर्माण कार्य जारी है. यह सड़क चौड़ी बनाई जा रही है, लेकिन यह गांव के मुख्य बाजार और आबादी के बीच से गुजर रही है, जिससे भविष्य में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो सकती है.

खनन क्षेत्र और मंदिर से बढ़ेगा यातायात दबाव
ग्रामीणों का कहना है कि कराड़ा में बड़ी संख्या में पत्थर खदानें मौजूद हैं, जहां से दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं. ऐसे में गांव के बीच चौड़ी सड़क बनाना सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से सही नहीं होगा. वहीं, गांव में स्थित कारड़िया हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिससे सड़क पर भीड़ और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी.

बायपास की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की कि गांव के बाहर बायपास बनाकर सड़क को वहां से निकाला जाए, जिससे लोगों को राहत मिले और गांव का विकास बाधित न हो. प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे आगे भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें- मदनपुर में वनविभाग और ग्रामीणों में टकराव, गाड़ी में आग लगाने की धमकी
Reported By- अखिलेश शर्मा

Trending news