Rajasthan News: जयपुर जिले के रेनवाल थाना इलाके में रेनवाल चौमूं सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह दो कारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में हो गई. हादसे में कार सवार मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई .
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर जिले के रेनवाल थाना इलाके में रेनवाल चौमूं सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह दो कारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में हो गई. हादसे में कार सवार मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई . कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार मलिकपुर निवासी बाबूलाल यादव अपने परिवार जनों के साथ दादर बावड़ी स्थित जगजीवन महाराज के मन्दिर इंडिगो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे . इसी दौरान हरसोली ईट भट्टों के पास सामने से आ रही इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी.
इंडिगो गाड़ी में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी एवं पुत्री शिमला लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही बाबूलाल और पुत्र सुनील एवं राजू को अस्पताल भिजवाया गया हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल रेनवाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.