Jaipur News: पिंक सिटी की सड़कों पर आवारा जानवर का आतंक देखने को मिला है. एक सांड अचानक यात्रियों से भरी लो फ्लोर बस में घुस गया. लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए.
Trending Photos
Jaipur News: सोशल मीडिया पर जयपुर का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर फर्श पर लोट-पोट हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है. पिंक सिटी की सड़कों पर यात्रियों से भरी एक लो फ्लोर बस खड़ी थी. तभी अचानक एक सांड में घुस गया. सांड को देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.
यह घटना जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है. यहां पर यात्रियों से भरी लो फ्लोर बस धीरे गति से चल रही थी. लोगों को बैठाने के लिए यह बस जैसे ही स्टैंड पर खड़ी हुई, तभी अचानक एक सांड बस में घुस गया. बस का दरवाजा खुला था.
बस में घुसते ही सांड ने बस के शीशे तोड़ दिए. सांड की यह हरकत देखकर यात्री घबरा गए. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. बस का ड्राइवर भी आगे का दरवाजा खोलकर बस से बाहर कूद गया.
फिलहाल जयपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में सड़क पर चल रहे लोगों ने सांड के बस में घुसने और शीशे तोड़ने को फोन के कैमरे में कैद कर लिया. अब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
एक तरफ यह वीडियो देख लोग चौंक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सांड के अचानक बस में घुसने की बात सुनकर वे अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो जयपुर के किस जगह का है.