Rajasthan Politics: बगावत पर BJP ने लिया किरोड़ी लाल पर एक्शन, राजस्थान में गरमाई सियासत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641149

Rajasthan Politics: बगावत पर BJP ने लिया किरोड़ी लाल पर एक्शन, राजस्थान में गरमाई सियासत

Rajasthan Politics: अपनी ही सरकार के खिलाफ जाना किरोड़ी लाल मीणा को महंगा पड़ता दिख रहा है. अनुशासनहीनता के चलते बीजेपी ने मीणा पर एक्शन ले लिया है.

Rajasthan Politics: बगावत पर BJP ने लिया किरोड़ी लाल पर एक्शन,  राजस्थान में गरमाई सियासत

Rajasthan Politics: अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भारी पड़ गया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया है. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा को एक नोटिस जारी किया. यह नोटिस बीते दिनों भजनलाल सरकार पर एक के बाद एक कई आरोपों लगाने को लेकर किया गया है. किरोड़ी लाल मीणा का नोटिस दिए जाने के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया है कि दला में कुछ काला है.

मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि आप बीजेपी के सदस्य हैं. पार्टी के टिकिट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं. बीते दिनों मंत्री परिषद से इस्तीफे की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन कराई गई और भाजपा सरकार पर आपके टेलीफोन टैप करने का आरोप जो लगाया है वह गलत है.

नोटिस में यह भी कहा गया कि सार्वजनिक रूप से आपने बयान देकर पार्टी और सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है. ऐसे में आपके बयान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान के हिसाब से अनुशासनहीनता माना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार, आपको कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है. किरोड़ी लाल मीणा को तीन दिन के अंदर देने को कहा गया है. वहीं मीणा ने कहा कि उनको ऐसे कोई नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है.

दूसरी और किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी की तरफ से मिले नोटिस पर कांग्रेस के टीकाराम जूली ने सरकार को फिर घेरा है. जूली ने कहा कि जब 7 फरवरी को मंत्री बेढ़म ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं सुना, तो अब भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ कैसे बोल सकते हैं कि बयान गलत है? उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही अपने बयानों में फंस चुकी है. दाल में कुछ काला नजर आ रहा है.

Trending news