Dausa News: राजस्थान के दौसा के महवा में पिछले लंबे समय से एक निजी मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है. सूचना के बाद आज मकान पर छापा डाला. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Trending Photos
Dausa News: राजस्थान के दौसा की महवा थाना पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
महवा डिप्टी एसपी रमेश तिवारी ने बताया सूचना मिल रही थी कि पिछले लंबे समय से महवा कस्बे में एक निजी मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है. सूचना को डवलप करने के बाद आज मकान पर छापा डाला, जहां से मकान मालकिन सहित तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.
मकान मालकिन पिछले लंबे समय से इस काम में लिप्त थी और अन्य महिलाओं को बुलाकर अपने घर पर ही वेश्यावृत्ति करवाती थी. ग्राहकों से जो पैसा मिलता था, उसका आधा पैसा खुद मकान मालकिन रखती और आधा पैसा उन महिलाओं को देती जो इस काम के लिए वहां आती थी.
पुलिस की मकान पर छापे की कार्रवाई के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई. फिलहाल पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं, अलवर जिले के बगड़ तिराहे थाना अंतर्गत 38 वर्षीय महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामला थाना क्षेत्र के नगला बजरिका का है. जहां पर जहर खाने से 38 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई.
थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया मृतिका इमराना उम्र 38 वर्ष निवासी नगला बंजीरका की रहने वाली है. जिसे 18 जनवरी को जहर खाया था. जोकि निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी. तबीयत में सुधार आने की वजह से परिजन उसको अपने घर ले गए. उसके बाद अचानक से 22 जनवरी को उसकी दोबारा तबियत बिगड़ गई. जिसके कारण उसकी अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया.
यहां से गंभीर अवस्था के चलते महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जयपुर में उसका लगातार इलाज चलता रहा. आज दिनांक 10 फरवरी को समय करीब रात 2:45 पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि मृतिका का जो पति है अस्लम. उसने अपने पड़ोसी को जिसका नाम मुबीन है उससे उधार 7 लाख रु दिए थे. उसको लेकर वह लोग पैसे मांगने गए तो उनके साथ उनके पड़ोसी ने मारपीट की.
इसी करण में आकर महिला ने जहर खा लिया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.