Deedwana News: ट्रक और स्विफ्ट गाड़ी में भिड़ंत, कार ड्राइवर को ट्रक चालक ने क्रेन से निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640646

Deedwana News: ट्रक और स्विफ्ट गाड़ी में भिड़ंत, कार ड्राइवर को ट्रक चालक ने क्रेन से निकाला बाहर

डीडवाना जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर कुचामन की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने डीडवाना के तरफ से आ रही कार को भीषण टक्कर मार दी, जिसमें कार ड्राइवर की मौत हो गई. 

Nagaur News

Deedwana Accident News: नागौर के डीडवाना जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर डीडवाना से कुचामन रोड़ पर कुचामन की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने डीडवाना के तरफ से आ रही कार को भीषण टक्कर मार दी और बीस फीट से ज्यादा हाइवे पर घसीटता हुआ हाइवे से दूर ले गया. 

इस दौरान कार का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौलासर निवासी कार चालक घनश्याम बल्लारा सीट और इंजन के बीच फंस गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ने नजदीक में खड़े क्रेन की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. 

वहीं, हादसे की जानकारी के बाद मृतक के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल से मृतक की जानकारी जुटाकर घटनास्थल पहुंची. कार और ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाकर डीडवाना थाने पहुंचाया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. 

वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे एक बार फिर हादसे का पर्याय साबित हुआ. आज दोपहर बौंली क्षेत्र में होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 252 पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में नोएडा निवासी एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस 1033 द्वारा सीएचसी बौंली लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

दरअसल नोएडा निवासी एक ही परिवार के साथ आठ लोग दो कारों से रणथंभौर अभयारण्य घूम कर वापस नोएडा जा रहे थे. इसी दौरान एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का अग्रिम हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी में जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहीं, एंबुलेंस 1033 भी मौके पर पहुंची. थाना पुलिस, चालक उस्मान व अन्य लोगों द्वारा घायलों को बमुश्किल कार से निकाला गया. कार को जेसीबी द्वारा पीछे हटवा कर सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बौंली लाया गया.

डॉक्टर हेमंत मीणा ने बताया कि 60 वर्ष गीतिका बहल पत्नी जीवन बहल, 64 वर्षीय जीवन बहल पुत्र कृष्ण मोहन और 7 वर्षीय आर्व बहल पुत्र अनमोल बहल निवासी नोएडा गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कार को जीवन बहल ड्राइव कर रहे थे. वहीं, उनके साथ चल रही है अन्य कार को उनका बेटा अर्जुन ड्राइव कर रहा था. बहरहाल क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है. वहीं, सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है. 

Trending news