Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लौट के आएगी सर्दी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640582

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर लौट के आएगी सर्दी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है. आने वाले हफ्ते में मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर सर्दी अपने रंग दिखाएगी. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है, यहां बारिश और तेज सर्दी के बाद आने वाले हफ्ते में मौसम शुष्क रहने वाला है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आ सकती है. 

 
प्रदेश के  उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह और रात के वक्त सर्दी महसूस होगी. हालांकि दिन में मौसम सामान्य रहने वाला है.  मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. वहीं, अगर तापमान में हल्की गिरावट होने से सुबह और रात में मौसम ठंडा हो सकता है. 

मौसम विभाग ने 10 फरवरी के मौसम को लेकर कहा कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 
आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. 

प्रदेश की राजधानी जयपुर के साथ कई शहरों में दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे गर्मी महसूस हो रही है. बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म स्थान बाड़मेर रहा, जहां तापमान 32.0 डिग्री रहा. वहीं, दौसा में सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री रहा. 

वहीं, जयपुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम 10.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा और हवा में नमी का स्तर 20 से 50 फीसदी के बीच रहा. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं होगा, जिससे पारा हल्का बढ़ सकता है. कहा जा रहा है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में में सर्दी का आखिरी दौर देखने को मिल सकता है. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पारे में गिरावट होने से सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आने वाले हफ्ते में भी मौसम लगभग इसी तरह बना रह सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Kota News: युवक के मुंह से निकला झाग, इलाज के दौरान हुई मौत 
यह भी पढ़ेंः धौलपुर की महिला दिल्ली से डेढ़ लाख रुपये में बच्ची लाई खरीद, फिर देह व्यापार...

Trending news