Pratapgarh News: भूतियावर घाटी में दो ट्रक आपस में भिड़े, आधे घंटे तक लगा रहा जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640495

Pratapgarh News: भूतियावर घाटी में दो ट्रक आपस में भिड़े, आधे घंटे तक लगा रहा जाम

Pratapgarh News: नेशनल हाईवे नंबर 56 पर भूतियावर घाटी में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.

Pratapgarh News: भूतियावर घाटी में दो ट्रक आपस में भिड़े, आधे घंटे तक लगा रहा जाम
Pratapgarh News: नेशनल हाईवे नंबर 56 पर भूतियावर घाटी में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं और कोई जनहानि नहीं हुई.

 
 गौरतलब है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क को खाली कराया.

 
पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल करवाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात बन चुका है. हाल ही में इसी स्थान पर दो ट्रेलर पलट गए थे, जिनमें चालक घायल हो गए थे.

 
हादसे के पीछे स्पीड ब्रेकर हटाए जाने और दिशा-निर्देशों की कमी को प्रमुख कारण बताया जा रहा है. पहले भूतियावर घाटी में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर था, लेकिन इसे हटा दिया गया. इसके बाद से यहां हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस स्थान पर सुरक्षा के उचित उपाय करने चाहिए ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो.

Trending news