Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में विश्वकर्मा जयंती का जोश, श्रद्धालुओं ने निकाली पारंपरिक रंग में रंगी भव्य शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640476

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में विश्वकर्मा जयंती का जोश, श्रद्धालुओं ने निकाली पारंपरिक रंग में रंगी भव्य शोभायात्रा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में विश्वकर्मा जयंती पर क्षत्रिय कुमावत समाज और जांगिड़ सुथार समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. बैंड-बाजों के साथ नृत्य करते श्रद्धालु नजर आए. जगह-जगह स्वागत हुआ. समापन पर महाआरती और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

Pratapgarh News

Rajasthan News: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर क्षत्रिय कुमावत समाज और जांगिड़ सुथार समाज की ओर से भव्य आयोजन किए गए. समाज के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में विधिवत अभिषेक और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद शहरभर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के युवाओं और महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया.

बैंड-बाजों के साथ निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
क्षत्रिय कुमावत समाज के अध्यक्ष शिवनारायण कुमावत और जांगिड़ सुथार समाज के अध्यक्ष लाल सुथार ने बताया कि शोभायात्रा सालमपुरा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर और जलपान व्यवस्था के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया. बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर युवक-युवतियां पारंपरिक नृत्य करते चल रहे थे, जिससे पूरे मार्ग में उत्सव का माहौल बन गया. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए थे, जिससे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

महाआरती के साथ हुआ समापन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
शोभायात्रा पुनः सालमपुरा स्थित मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई, जहां महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहे. आयोजन की सफलता के लिए समिति के सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- शांति धारीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाईकोर्ट आज याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news