Bikaner News: बीकानेर में व्यापार उद्योग मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रवींद्र रंग मंच पर हुआ, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि रहे. जुगल राठी ने अध्यक्ष पद की शपथ ली. शहर के 500 से अधिक उद्योगपति, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी इस भव्य आयोजन में शामिल हुए.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेर में व्यापार उद्योग मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रवींद्र रंग मंच पर भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस खास मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शिरकत की और नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.
इस बार के चुनाव में उद्योगपति जुगल राठी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की. राठी पहले भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में व्यापारिक समुदाय ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके साथ ही पूरी कार्यकारिणी ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.
कार्यक्रम में शहर की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
इस आयोजन में 500 से अधिक उद्योगपति, राजनेता, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. समारोह में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सिंह सागर, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उद्योगपति शिवरतन अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसके अलावा नोखा पालिका चेयरमैन नारायण झंवर, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, मोहन सुराणा, कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, उद्योगपति डीपी पचीसिया, गौरव शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जुगल राठी को बधाई देते हुए कहा कि व्यापार उद्योग मंडल की यह नई टीम शहर के व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. वहीं, जुगल राठी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और व्यापारिक हितों की रक्षा का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों की बागडोर निजी फर्म के हाथों में