Jaipur News: राजस्थान में निजी पुलिस सुरक्षा की दरें आसमान छू रही हैं. कांस्टेबल से लेकर ASP तक की सुरक्षा के लिए अब 10,000 से 23,000 रुपये चुकाने होंगे. बढ़ती लागत के कारण कई संस्थानों ने प्राइवेट गार्ड रखना शुरू कर दिया है. सरकार इस पर पुनर्विचार कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में अब निजी तौर पर पुलिस सुरक्षा लेना बेहद महंगा हो गया है. राज्य में पुलिस गार्ड की दरें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे निजी संस्थानों, बैंकों और अन्य संगठनों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. वर्तमान में यदि किसी को एक दिन के लिए कांस्टेबल से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तक की सुरक्षा लेनी है, तो उसे 10,000 से 23,000 रुपये तक चुकाने होंगे.
राज्य सरकार ने विभिन्न समारोह, सरकारी कार्यालयों, बैंकों, डाकघरों और निजी संस्थानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था कर रखी है, जिसके बदले शुल्क लिया जाता है. 1998 से लेकर अब तक कई बार इन दरों में संशोधन किया गया है, लेकिन 2021 में गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को हर वर्ष 10% वृद्धि की अनुमति दी थी. इसके बाद से सुरक्षा शुल्क लगातार बढ़ता गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
17 साल में पांच से सात गुना बढ़ीं दरें
2007 की तुलना में पुलिस सुरक्षा की दरें पांच से सात गुना तक बढ़ चुकी हैं. उदाहरण के लिए, 2007 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) की सुरक्षा के लिए 4,388 रुपये देने पड़ते थे, जो अब बढ़कर 23,041 रुपये हो गए हैं. इसी तरह, डीएसपी के लिए 2,668 रुपये की जगह 20,110 रुपये, इंस्पेक्टर के लिए 2,472 रुपये के बजाय 17,085 रुपये और कांस्टेबल की सुरक्षा के लिए 1,495 रुपये की जगह अब 10,233 रुपये चुकाने होंगे.
बढ़ती दरों के चलते कई बैंकों और निजी संस्थानों ने पुलिस सुरक्षा की जगह प्राइवेट गार्ड रखने शुरू कर दिए हैं. इस मुद्दे पर राज्य सरकार भी विचार कर रही है और संभवतः जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा ताकि सुरक्षा दरों को संतुलित किया जा सके और इसे अन्य राज्यों के समान किया जा सके.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने कुंड में बेटे संग लगाई छलांग, मौत की खबर सुनकर पति ने भी दे दी जान