Jaipur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर सीकर संभाग और नीम का थाना जिला निरस्त करने का आरोप लगाया. वकील संघ के अनशन में पहुंचे डोटासरा ने कहा, "सरकार पर्चियों से चल रही है, जनता जवाब देगी!" कांग्रेस ने संघर्ष तेज करने का ऐलान किया.
Trending Photos
Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अभिभाषक संघ के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा आज अभिभाषक संघ सीकर के बैनर तले चल रहे क्रमिक अनशन में शामिल हुए. यह अनशन सीकर को संभाग और नीम का थाना को जिला निरस्त करने के विरोध में किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे जनविरोधी निर्णय बताया.
भाजपा पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में पंचायत, नगर निगम और नगर निकाय चुनावों को टाल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नीम का थाना को जिले और संभाग बनाने का फैसला कांग्रेस सरकार ने किया था, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाएं मजबूत होतीं और जनता को त्वरित न्याय मिलता. लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इसे निरस्त कर दिया.
डोटासरा ने कहा,
"बीजेपी सरकार ने 14 महीने तक इस निर्णय को नहीं बदला, लेकिन जैसे ही दिल्ली से आदेश आया, उन्होंने 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने का फैसला ले लिया. यह शेखावाटी के लोगों के अधिकारों का हनन है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि सीकर संभाग और नीम का थाना जिला बनाने के फैसले को बहाल करने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से संघर्ष करेगी.
शेखावाटी के हक की लड़ाई जारी रहेगी
डोटासरा ने कहा कि सीकर संभाग और नीम का थाना जिला बनाना शेखावाटी का हक है. कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ विधानसभा और लोकसभा में आवाज उठाएगी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने इसे बहाल नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनते ही पहला कैबिनेट निर्णय इसी को लेकर लिया जाएगा.
फोन टैपिंग विवाद पर डोटासरा का जवाब
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. जब विधानसभा में इतना बड़ा गतिरोध हुआ, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए था, लेकिन वे चुप रहे. यह सरकार पर्चियों से चल रही है और जनता इसे जवाब देगी."
सीकर नगर निगम पर सरकार की मंशा पर सवाल
सीकर को नगर निगम बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर डोटासरा ने कहा कि सरकार की इस दिशा में कोई मंशा ही नहीं है. "पहले अर्बन लिमिट बढ़ाई जाएगी, फिर नगर निगम बनेगा. लेकिन जब सरकार ने सीकर को संभाग से ही हटा दिया, तो नगर निगम बनाना उनके एजेंडे में कैसे होगा?" डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चुनाव प्रक्रिया को टालने के लिए परिसीमन में देरी कर रही है. "वे ना तो पुरानी इकाइयों को भंग कर रहे हैं और ना ही नई इकाइयों का गठन कर रहे हैं. बस जनता को गुमराह करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन जनता अब समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में भाजपा को जवाब देगी."
संघर्ष जारी रहेगा
डोटासरा ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी, वकील संघ और आम जनता के साथ मिलकर इस फैसले के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने अभिभाषक संघ के क्रमिक अनशन को शेखावाटी के हक की लड़ाई का प्रतीक बताया और कहा कि जब तक सीकर को फिर से संभाग और नीम का थाना को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- ट्रक और स्विफ्ट गाड़ी में भिड़ंत, कार ड्राइवर को ट्रक चालक ने क्रेन से निकाला बाहर