Rajasthan Crime: गले से तोड़ी 3 सोने की चैन, फिर खा गई 3 महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640810

Rajasthan Crime: गले से तोड़ी 3 सोने की चैन, फिर खा गई 3 महिलाएं

Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में एक कलश यात्रा के दौरान 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ ली थी और उसके बाद 3 महिलाएं उनको निगल गई. इस तरह हुआ खुलासा. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाली एमपी गैंग की 3 महिलाओं को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. तीनों शातिर महिलाओं को बापर्दा रखा गया है. महिलाओं ने कल रविवार को सागवाड़ा में एक कलश यात्रा के दौरान 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ ली थी. उसके बाद शातिर महिलाओं ने चैन निगल ली थी. एक्स-रे में चैन नजर आई. पुलिस ने चैन को बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. 

सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की कल रविवार को सागवाड़ा में तीन महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. गायत्री परिवार की ओर से बिरला मंदिर रामद्वारा में कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान वर्षा पत्नी गणेश पाटीदार निवासी दिवड़ा छोटा, नीता पाटीदार और एक अन्य महिला के गले से सोने की चैन पार हो गई. 

इसे लेकर तीनो महिलाओं की ओर से थाने में रिपोर्ट दी है. थानाधिकारी समेत पुलिस के 32 अधिकारियों ओर जवानों ने छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. घुमंतू लोगों के डेरे चेक किए और मुखबिर तंत्र ने पता लगाया. पुलिस को कई सुराग मिले, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला रेखा बाई पत्नी सुरेश बांछड़ा निवासी हाड़ी पिपल्या थाना मानसा जिला नीमच एमपी, सुशीला बाई पत्नी हंसराज बाछड़ा और रीना पत्नी सतीश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों महिलाएं पुलिस को गुमराह करती रही. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चैन तोड़ने के बाद निगल गई थी, जिस पर पुलिस ने अस्पताल ले जाकर एक्स रे करवाएं तो चैन दिखाई दी. इसके बाद चैन मल द्वार से बाहर आई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों ही आरोपी महिलाओं से चैन स्नेचिंग के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी रेखा बाई के खिलाफ एमपी के अलग-अलग थानों में 2 और सुशीला बाई के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है. 

Trending news