Jaipur News: कहां से आए यूट्यूबर एल्विश यादव सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी? जब कमिश्नर ने पुलिस एस्कॉर्ट देने से कर दिया था साफ इनकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641465

Jaipur News: कहां से आए यूट्यूबर एल्विश यादव सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी? जब कमिश्नर ने पुलिस एस्कॉर्ट देने से कर दिया था साफ इनकार

Jaipur News: जयपुर में पुलिस सुरक्षा के साथ यूट्यूबर एल्विश यादव घूमते नजर आए. वह यहां अपने नए गाने की शूटिंग के चलते पहुंचे थे.

Jaipur News: कहां से आए यूट्यूबर एल्विश यादव सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी? जब कमिश्नर ने पुलिस एस्कॉर्ट देने से कर दिया था साफ इनकार

Jaipur News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. वे जयपुर में विजिट के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट के साथ शहर में घूमते नजर आए. हालांकि एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने पुलिस एस्कॉर्ट भेजने से इनकार किया है.

दरअसल, एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे. इस दौरान एल्विश ने ब्लॉग वीडियो शूट किए. इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया. सुबह जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तो पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 कार उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी.

वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल पर एल्विश यादव की गाड़ी का टोल नहीं लगा, क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में उनकी गाड़ी को बिना रोके निकलने दिया गया. यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया है. इसमें उनकी गाड़ी के आगे पुलिस एस्कॉर्ट करती दिखाई दे रही है.

ब्लॉग में एल्विश अपनी कार में बैठे युवक से पूछता है कि यह चेतक गाड़ी क्या होती है? युवक बोला- यह सुरक्षा के लिए है. रास्ता क्लियर करने के काम आती है. फिर एल्विश पूछता है कि यही गाड़ी हमें आगे तक एस्कॉर्ट करेगी? इस पर युवक ने कहा- यह हर थाने पर चेंज होगी. इस पर एल्विश पूछते हैं कि हमारी होटल तक कितनी चेतक लगेंगी.

इस पर युवक ने कहा- लगभग 10 थानों की चेतक इस दौरान जुड़ेंगी, अभी तो चेतक चल रही है, सुबह और भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें 112 वाली गाड़ी चलेगी. इससे पहले एलविश यादव ने कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की.

प्रताप सिंह द्वारा मुलाकात के फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं. अब यहां सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रताप सिंह के कहने पर एलविश यादव को पुलिस एस्कॉर्ट दी गई. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा एलविश यादव को किसी भी तरह की पुलिस एस्कॉर्ट देने से साफ इनकार कर रहे हैं. वहीं दूसरी और एलविश यादव द्वारा बनाए गए ब्लॉग वीडियो में उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की अलग-अलग गाड़ियां कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

एलविश यादव द्वारा बनाए गए ब्लॉग वीडियो में उनकी कार चलाते हुए जो युवक दिखाई दे रहा है. वह भी कांग्रेस के एक बड़े नेता का बेटा बताया जा रहा है. अब यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों पुलिस द्वारा यूट्यूबर एलविश यादव को पुलिस एस्कॉर्ट दी गई और यदि पुलिस एस्कॉर्ट नहीं दी गई तो एलविश यादव की कार को एस्कॉर्ट करते हुए हूटर बजाते हुए चल रही पुलिस की गाड़ियां कहां से आई.

कुछ महीने पहले भी एलविश यादव ने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक युवक को थप्पड़ मारा था और उस दौरान भी पुलिसकर्मी एलविश यादव के साथ नजर आ रहे थे. अब पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर एलविश यादव झूठ बोल रहा है या खुद पुलिस यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

Trending news