Rajasthan SI Case: SI भर्ती के बाद ट्रेनी कर चुके 577 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स की जिंदगी मजधार में फंसी हुई है. इनका भविष्य हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर है.
Trending Photos
Rajasthan SI Case: राजस्थान में साल 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला अब तक उलझा हुआ है. मामला कोर्ट में है और यह परीक्षा रद्द होगी या नहीं इस पर फैसला आना है. वीं SI भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अपनी ट्रेनिंग के आखरी पड़ाव पर हैं, जिस पर अब रोक लगा दी गई है. जबकि ट्रेनिंग पूरी कर चुके सब-इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग नहीं करने का आदेश दिया गया है. इतना नहीं अब इन सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट कर रखा गया है.
SI भर्ती में गड़बड़ी के कारण 2021 बैच के 577 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को जयपुर पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इन्हें पुलिस लाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. हाईकोर्ट और राज्य सरकार की सख्ती के बाद इन अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी से भी वापस बुला लिया गया है. इन ट्रेनी अधिकारियों को बिना कहीं भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है. उन्हें प्रतिदिन केवल चार बार रिपोर्ट देने की इजाजत है. उनकी फील्ड पोस्टिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई हो रही है, जबकि बजट सत्र के दौरान संसद में भी राजस्थान एसआई भर्ती रद्द करने की मांग उठाई गई है . यह मामला एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा है, जिसमें कई उच्च अधिकारियों पर आरोप हैं .
राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पहले ट्रेनी एसआई की फील्ड ट्रेनिंग पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. इसके बाद, सभी ट्रेनी एसआई को उनके संबंधित जिलों से वापस बुलाकर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. यह आदेश एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में दिया गया था.