Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम फिर लेगा करवट, पड़ेगी सर्दी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641580

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम फिर लेगा करवट, पड़ेगी सर्दी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का असर खत्म होने से सर्दी भी अब कम होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं का असर खत्म हो गया है, जिसके चलते अब पारा बढ़ने लगा है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का असर खत्म होने से सर्दी भी अब कम होने लगी है. राज्य में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहने वाला है और तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. 

राज्य में दिन के वक्त तेज धूप खिल रही है. साथ ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. आने वाले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं, रात के वक्त न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. 

वहीं, अगर सोमवार की बात करें तो प्रदेश का सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री रहा. साथ ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ. 

इसके अलावा बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में न्यूनतम तापमान कुछ इस तरह रहा. बाड़मेर में 13.4 डिग्री, जैसलमेर में 14.2 डिग्री, जोधपुर में 12.0 डिग्री,  फतेहपुर 8 डिग्री, चूरू में10.3 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.1 डिग्री, दौसा 7.9 डिग्री, कोटा में 10.7 डिग्री, बीकानेर में 12.3 डिग्रीॉ, श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री, माउंट आबू में 6.2 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री रहा. 

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं का असर खत्म हो गया है, जिसके चलते पश्चिमी हवाओं से तापमान में बढ़ने लगा है. इस हफ्ते प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिन तक मौसम शुष्क रह सकता है. प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए सकते हैं. इससे हल्की ठंड बरकरार रहेगी. आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की आशंका है. 

Trending news